अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के गुस्से के कई किस्से सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक अक्सर सुर्खियां बटोरते नजर आए हैं। जया बच्चन कितनी गुस्से वाली है, इसकी बानगी कई बार मीडिया के कैमरे में भी कैद हो चुकी है। जया बच्चन को जब भी गुस्सा आता है वह ना अपने आसपास का माहौल देखती है और ना ही सिचुएशन के बारे में सोचती हैं… बस वह अपना गुस्सा अपनी बुलंद आवाज के साथ लोगों पर निकाल देती है। पैपराजी के ऊपर भी उन्हें कई बार गुस्सा करते हुए देखा गया है। वही हाल ही में उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने बड़ा खुलासा किया था। इस दौरान श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने बताया कि बचपन में उनकी मां उन्हें कितना मारा करती थी।
श्वेता बच्चन ने खोली मां जया की पोल
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली नातिन नव्या नवेली नंदा एक पॉडकास्ट करती है, जिसका नाम व्हाट द हेल नव्या है। हाल ही में इसके तीसरे एपिसोड में उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन शामिल हुई थी। इसमें उन्होंने अपने बचपन से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे जया बच्चन उनको कभी भी थप्पड़ मारने से पीछे नहीं हटती थी।
View this post on Instagram
इस दौरान अपने बचपन के किस्से सुनाते हुए श्वेता बच्चन ने बताया कि मां चाहती थी कि वह एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल हो। इस बात का जया बच्चन हद से ज्यादा ख्याल रखती थी। इसके लिए वह कई बार उनके साथ सख्त रवैया भी अपनाती थी। श्वेता बच्चन ने बताया कि वह भरतनाट्यम करना पढ़ता था, हिंदी क्लासिकल म्यूजिक भी करना पड़ता था, स्विमिंग, सितार और पियानो की भी क्लासेज लेती थी।
श्वेता बच्चन ने कहा उस दौरान एक भी चीज ऐसी नहीं थी, जिसमें उनको जया बच्चन ने ना भेजा हो। श्वेता बच्चन ने कहा उस दौरान वह मुझे थप्पड़ मारने में भी नहीं चुकती थी। मैंने मां से बहुत थप्पड़ खाए हैं। एक बार तो वह मुझ पर बुरी तरह से बरस पड़ी थी और उन्होंने मुझे बहुत मारा था।
View this post on Instagram
जया बच्चन ने श्वेता के आरोपों पर रखा पक्ष
श्वेता बच्चन के बाद जया बच्चन ने भी उन दिनों को लेकर अपनी बातें सामने रखी। उन्होंने कहा कि अभिषेक को शायद ही कोई थप्पड़ लगा हो। मेरा मानना है कि हमेशा पहले बच्चे की पिटाई होती है। बचपन में मेरी बहुत पिटाई हुई थी, मेरी बहनों की नहीं हुई। जया बच्चन ने आगे कहा कि श्वेता बच्चन बचपन से ही जिद्दी थी और चिड़चिड़ी भी थी। पेरेंट्स अपने बच्चों को तभी मारते हैं जब वह खुद से गुस्सा होते हैं, क्योंकि उनसे एक सिचुएशन भी सही से नहीं संभल रही होती। बस यह उसी बात का रिएक्शन होता है, जो बच्चों पर निकल जाता है।
पिता अमिताभ बच्चन भी देते थेे सजा- श्वेता बच्चन
इस दौरान श्वेता बच्चन ने अपने पिता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह भी कई बार उनसे गुस्सा हो जाते थे और उन्हें सजा दिया करते थे। श्वेता बच्चन ने बताया कि बिग बी उन्हें अधिकतर समय एक ही सजा देते थे और वह थी कोने में जाकर खड़े होने की… उन्हें यह सजा बेहद पसंद आती थी, क्योंकि वह वहां कहानियां बनाती थी और खुद से बातें करती थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024