Parag Kansara Death: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastava Death) की खबर से अभी फैंस उभरे भी नहीं थे, कि कॉमेडी की दुनिया को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल पॉपुलर रियालिटी कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले मशहूर कॉमेडियन पराग कनसारा ने दुनिया को अलविदा (Parag Kansara pass away) कह दिया है। इस बात की जानकारी खुद उनके दोस्त और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।
नहीं रहें मशहूर कॉमेडियन पराग कनसारा
कॉमेडियन पराग कनसारा के निधन पर सुनील पाल ने दुख जाहिर करते हुए एक इमोशनली पोस्ट किया। इस दौरान उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो को अटैच किया। सुनील पाल में कैप्शन में लिखा- नमस्कार दोस्तों एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है, कॉमेडी की दुनिया से लाफ्टर चैलेंज के हमारे साथी पराग कनसारा जी, इस दुनिया में नहीं रहें। वह हमें हर बात को उल्टा सोचो कहकर हंसा देते थे… पराग भैया इस दुनिया में नहीं रहे… नहीं पता कि हमारी कॉमेडी की दुनिया को किसकी नजर लगी है। कुछ दिनों पहले ही हमने राजू भैया को खोया था। अब हमने एक और अपने कॉमेडी के पिलर को खो दिया है, देखिए वायरल वीडियो।
View this post on Instagram
कौन है पर पराग कनसारा
पराग कनसारा गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं। उन्होंने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से अपनी पहचान कमेटी की दुनिया में खड़ी की थी। यहां वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। वह शो के पहले सीजन में अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाते और गुदगुदाते नजर आए।
पराग कनसारा ने भले ही शो की ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन लोगों ने उनकी कॉमेडी को बहुत पसंद किया था। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के अलावा वह कॉमेडी का किंग कौन जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि पराग बीते काफी सालों से किसी भी शो में नजर नहीं आ रहे थे। इसके अलावा पराग कनसारा का नाम साल 2011 में तब सुर्खियों में आया था, जब ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था।