Prabhas And Kriti Sanon: बाहुबली फिल्म एक्ट्रेस और साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर काफी बिजी हैं। प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। कृति सेनन बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अदाकाराओं में से एक है और पहली बार वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ (Prabhas And Kriti Sanon) फिल्म में अपने हुस्न के जलवे दिखाती और उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
कृति सेनन संग बढ़ रही है प्रभास की नजदिकियां
प्रभास और कृति सेनन के लव-अफेयर के चर्चे बीते काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके फैंस ने तो दोनों की शादी की खबरों को भी तूल देना शुरू कर दिया था। बीते दिनों दोनों की एडिट की हुई कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थी। वहीं अब एक बार फिर प्रभास और कृति सेनन कुछ इस अंदाज में नजर आए कि दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल और ध्यान दोनों ही खींच लिया है।
हाथों में हाथ लिए प्रभास और कृति ने लुटा फैंस का दिल
प्रभास और कृति सेनन की कुछ तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन वायरल वीडियो और तस्वीरों में कृति सेनन और प्रभास एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए चलते नजर आ रहे हैं। दरअसल दोनों एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां दोनों ने पहले दीप जलाए और इस दौरान प्रभास को पसीना आने पर कृति सेनन ने अपने दुपट्टे से उनका पसीना पोछा। इतना ही नहीं इसके बाद जब दोनों वहां से चलने लगे तो प्रभास कृति सेनन का हाथ अपने हाथों में थाम उन्हें लेकर चलते दिखें।
कृति सेनन और प्रभास की क्यूट केमिस्ट्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस अपने-अपने अंदाज में इस पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जहां कई फैंस ने दोनों को क्यूट कपल का टाइटल दिया है, तो वहीं एक ने लिखा है कि- प्लीज कभी एक दूसरे का हाथ मत छोड़ना..
कब रिलीज होगी आदिपुरुष
बता दे प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष फिल्म का टीजर शनिवार रात को रिलीज किया गया है। फिल्म के टीचर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस के रिएक्शन देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके बीच इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।