सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो गई है। इसके साथ ही बिग बॉस में इस बार बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारों ने एंट्री की है, जिसमें टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया, मुनव्वर फारुकी, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, कजाकिस्तान के फेमस सिंगर अब्दु रजिक के साथ-साथ फेमस रैपर एमसी स्टेन ने भी एंट्री की है।
12 साल की उम्र में शुरु किया करियर
एमसी स्टेन ने जैसे ही बिग बॉस में एंट्री की, तभी से सभी उनके बारे में जानने के लिए काफी बेताब है। एमसी स्टेन (MC Stan) ने अपने करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में की थी और आज वह एक फेमस रैपर है। बिग बॉस में एमसी स्टेन (MC Stan In Bigg Boss 16) को देखने के बाद आज हर कोई उनके बारे में उनकी लाइफ (MC Stan Life Style) के बारे में और उनके रियल नेम (MC Stan Real Name) को लेकर काफी एक्साइटमेंट दिखा रहा है। इंटरनेट पर भी उनके बारे में काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है।
कौन है एमसी स्टेन (Who is MC Stan)
एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख (MC Stan Real Name Altaf Sheikh) हैं। वह पुणे के रहने वाले हैं और एक फेमस रैपर सिंगर है। हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक राह पर नहीं, बल्कि कव्वाली सिंगर है। दरअसल उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में कव्वाली सिंगर के तौर पर की थी। धीरे-धीरे उनका इंटरेस्ट रैप सिंगिंग की तरफ बढ़ता गया और आज वह एक फेमस रैपर सिंगर है।
View this post on Instagram
लाइमलाइट से दूर रहते है MC Stan
इंडिया के Tupac कहे जाने वाले एमसी स्टेन में अपनी पर्सनल लाइफ में स्टारडम की चकाचौंध तो काफी देखी है, लेकिन फिर भी वह खुद को लाइमलाइट की दुनिया से दूर रखना ही पसंद करते हैं। एमसी स्टेन ने खुद शो में खुलासा किया है कि वह निया नाम की एक लड़की को डेट कर रहे हैं। एमसी स्टेन हमेशा खुद को अंडरग्राउंड आर्टिस्ट ही बताते हैं, क्योंकि वह अपने गानों से ही लोगों का दिल जीतते हैं।
23 साल के एमसी स्टेन को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है। हाल ही में उनका नया म्यूजिक एल्बम इंसान रिलीज हुआ है। फैंस के मुताबिक बिग बॉस 16 में उन्हें देखना काफी एक्साइटमेंट से भरा हो सकता है। हालांकि उनकी एक्साइटमेंट कितने लंबे समय तक बिग बॉस 16 में टिक पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
कब-कब आयेगा बिग बॉस
बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से सलमान के कंट्रोवर्शियल शो का आगाज हो गया है। सलमान ने इस शो को होस्ट करते हुए शो के कई दमदार कंटेस्टेंट से पहले दिन लोगों को इंटरव्यूज कराया है। बिग बॉस के फॉलोअर्स इसे शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे और बाकी के दिन रात 10:30 बजे टीवी पर लाइव देख सकते हैं। अगर आप चाहे तो आप बिग बॉस 16 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Voot पर भी देख सकते हैं।