कौन है गौरी नागोरी? Bigg Boss 16 में धमाल मचाने पहुंची हरियाणा की शकीरा ने एंट्री से लुटा देश का दिल

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि इसमें कौन-कौन से कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। इस सीजन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 14 नहीं, बल्कि 16 कंटेस्टेंट एक साथ एंट्री लेंगे। इस लिस्ट में साजिद खान, टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, सृजीता डे, गौतम बिग, शालीन भनोट, अंकिता गुप्ता सहित हरियाणा की शकीरा यानी गोरी नागोरी ने भी एंट्री ली है।

Gori Nagori

साथ ही बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वालों की लिस्ट में मिस इंडिया की रमरअप मान्या शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा, बिग बॉस मराठी के विनर शिव ठाकरे, MC Stan और तुर्की गायक अब्दु रोजिक भी नजर आ रहे हैं।

Gori Nagori

एंट्री के साथ गोरी नागोरी ने जीता देश का

बिग बॉस के घर में एंट्री करने के साथ ही हरियाणा की शकीरा यानी गोरी नागोरी ने देश का दिल जीत लिया है। गोरी नागोरी के डांस के तो लाखों लोग पहले से ही दीवाने थे, लेकिन अब उनके चुलबुले अंदाज और उनकी मासूमियत के भी करोड़ों लोग दीवाने हो गए हैं। स्टेज पर जैसे ही गोरी नागोरी ने एंट्री ली, उन्होंने अपनी मासूमियत से पहले सलमान का दिल जीता और इसके बाद अपने राजस्थानी गाने पर थिरकते कदमों से पूरे देश का दिल भी जीत लिया।

Gori Nagori

सलमान के साथ स्टेज पर गौरी नागोरी ने लगाये ठुमके

गोरी नागोरी ने स्टेज पर अपनी एंट्री करने के बाद जहां पहले अपने चुलबुले अंदाज से सलमान खान के सवालों के चटपटे जवाब दिए, तो वहीं बाद में वह सलमान के साथ राजस्थानी गाने पर ठुमके लगाती भी नजर आई। इतना ही नहीं सलमान ने भी गोरी नागोरी के साथ अपने डांस परफॉर्मेंस को काफी इंजॉय किया। सलमान गौरी के साथ काफी देर तक कमर मटकाते हुए एंटरटेनमेंट करते नजर आए।

गोरी नागोरी ने स्टेज पर ही साफ कर दिया है कि उन्हें अंग्रेजी बिल्कुल भी नहीं आती। जैसे ही गोरी ने यह कहा सलमान ने जवाब में उनसे कहा- बहुत अच्छी बात है, क्योंकि अंदर अंग्रेजी चलती भी नहीं है। गोरी नागोरी और सलमान के बीच हुई इस बातचीत के बाद गौरी ने सलमान को मारवाड़ी भाषा भी सिखाई, जिसे कॉपी करते हुए सलमान खान ने भरपूर एंटरटेनमेंट किया।

Gori Nagori

बिग बॉस के घर में इस बार एंट्री करने वाले नामों की लिस्ट से यह तो साफ हो गया है कि इस बार जमकर धमाल होने वाला है, लेकिन यह धमाल कौन बचाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि स्टेज से चुलबुले अंदाज के साथ घर में एंट्री करने वाली गोरी नागोरी इस शो की काफी चुलबुली और दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रही है।

Gori Nagori

कौन है गोरी नागोरी? (Who is Gori Nagori)

गोरी नागोरी एक हरियाणवी डांसर है जो राजस्थान की है लेकिन उन्हें हरियाणा की शकीरा कहा जाता है पूरे नार्थ इंडिया में गोरी नागोरी अपने स्टेज परफॉर्मेंस के चलते काफी फेमस है गोरी नागोरी का असली नाम तसलीमा बानो है स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए गोरी नागोरी कई बार विवादों में भी गिर चुकी है अपने बोल्ड डांस मूव के चलते गौरी को कई बार लोगों के ताने भी सुनने पड़े हैं।

Gori Nagori

जब गोरी को झेलने पड़े लोगों के ताने

वही अपने एक इंटरव्यू के दौरान गोरी नागोरी ने खुद बताया था कि उन्हें स्टेज शो को लेकर लोगों के दिलों दिमाग पर बनी उनकी इमेज बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने अपने करियर में बचपन से ही बहुत मेहनत की है। उन्हें शकीरा को देखकर ही डांस सीखा है। गौरी का कहना है कि शकीरा के डांस मूव्स कभी किसी को वल्गर नहीं लगे, तो मेरे क्यों…? मुझे किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, जिसे जो कहना है कहता रहे… मुझे मेरा टैलेंट बहुत पसंद है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।