Aishwarya Rai Bachchan Net Worth: विश्व सुंदरी और बच्चन परिवार की एकलौती बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) बच्चन करोड़ों नहीं बल्कि अरबों की मालकिन है। ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम दुनिया भर में विश्व सुंदरी के तौर पर प्रचलित है। ऐश्वर्या की खूबसूरती के साथ-साथ उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल के चर्चे भी दुनियाभर में मशहूर है। मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ऐश्वर्या राय एक बिजनेस वूमेन भी है। यही वजह है कि ऐश्वर्या ने अपने मॉडलिंग और फिल्मों के जरिए अपने इस बिजनेस से भी करोड़ों कमाई की है।
ऐसे में बात एश्वर्या राय की नेटवर्थ (Aishwarya Rai Bachchan Net Worth), उनके लग्जरी कार कलेक्शन (Aishwarya Rai Bachchan Car Collection) और आलीशान घरों(Aishwarya Rai Bachchan Luxury Car Collection) के अलावा उनके बिजनेस की करें तो बता दें कि ऐश्वर्या राय टोटल 776 करोड़ (Aishwarya Rai Bachchan Total Worth) की मालकिन है।
क्या बिजनेस करती है ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ-साथ एक बिजनेस वूमेन भी है। ऐश्वर्या ने Ambee नाम की एक कंपनी में करीबन 1 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं। बता दें कि यह कंपनी एक एनवायरनमेंट इंटेलिजेंस स्टार्टअप है। इसके अलावा ऐश्वर्या राय ने पोषण आधारित स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप पॉसिबल में भी इन्वेस्ट किया है। ऐश्वर्या इसकी एक बड़ी इन्वेस्टर है। आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे कि ऐश्वर्या राय ने इसमें 5 करोड़ों रुपए निवेश किए हैं।
कैसा लाइफ़स्टाइल जीती है ऐश्वर्या राय बच्चन
बच्चन परिवार की एकलौती बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के अमिताभ बच्चन के आलीशान जुहू बांग्ले में परिवार के साथ रहती है, जिसका नाम जलसा है। इसकी कीमत लगभग 112 करोड रुपए है। इसके अलावा ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन ने दुबई के ‘जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स’ में सैंक्चुअरी फॉल्स में एक महल जैसा विला भी खरीदा है। इसके साथ ही ऐश्वर्या राय के पास बांद्रा-कुर्ला कंपलेक्स में भी एक लग्जरी अपार्टमेंट है, जो 5,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस अपार्टमेंट को 38000 प्रति वर्ग फुट की कीमत पर उन्होंने खरीदा था, जिसकी आज टोटल कीमत 21 करोड़ रुपए है।
ऐश्वर्या राय का कार कलेक्शन
बात ऐश्वर्या के कार क्लेकशन की करें तो बता दे कि उनके पास आलीशान घरों और बिजनेसेज के साथ-साथ कई कीमती गाड़ियां भी है। ऐश्वर्या के पास 7.95 करोड़ रुपए की शानदार ‘रोल्स रॉयस घोस्ट’ कार है। इसके साथ ही उनके पास 1.60 करोड़ रुपए की ‘मर्सिडीज बेंज S 350 d कूप’, 1.58 करोड़ रुपए की ‘Audi A8L लेक्सस एलएक्स 570’ और ‘मर्सिडीज- बेंज S500’ जैसी लग्जरी कारें भी है।
कितनी है ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन करीबन 776 करोड रुपए की मालकिन है। ऐश्वर्या राय अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती है। फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या राय बिजनेस प्रॉपर्टी सहित गाड़ियों के अलावा कई ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर भी है। ऐश्वर्या ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी सालाना 80 से 90 करोड़ रुपए की कमाई करती है। ऐश्वर्या राय एक दिन के शो के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती है।