Ranbir Kapoor Birthday: पार्टी में 4.10 करोड़ की कार से पहुंचे आकाश अंबानी, लोग बोले- इसे कहते हैं ठाठ, देखें VIDEO

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज 40 साल के हो गए हैं। शादी के बाद ये रणबीर कपूर का पहला जन्मदिन (Ranbir Kapoor Birthday Party) है, जिसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काफी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रही हैं। रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बिजनेस इंडस्ट्री के भी कई लोग शामिल हो रहे हैं।

रणबीर की पार्टी में आकाश की ग्रेंड एंट्री

28 अक्टूबर को रणबीर कपूर का जन्मदिन है, लेकिन उनके घर पर कल देर रात से ही सितारे तोहफे लेकर पहुंच रहे हैं। इस दौरान रणबीर कपूर के घर का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो और तस्वीरें मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani in Ranbir Kapoor birthday party) की है। दरअसल रणबीर कपूर को जन्मदिन की बधाई देने आकाश अंबानी बेहद शाही ठाठ में एक्टर के घर पहुंचे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रणबीर कपूर के बर्थडे बैश में आकाश अंबानी की ग्रैंड एंट्री ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। आकाश अंबानी रणबीर कपूर के बेहद क्लोज फ्रेंड माने जाते हैं और लगभग हर फंक्शन में दोनों एक साथ नजर भी आते हैं। ऐसे में रणबीर कपूर के खास दोस्त आकाश अंबानी उन्हें बधाई देने ग्रेंड अंदाज में पहुंचे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टाइट सिक्योरिटी में क्यों पहुंचे है आकाश अंबानी

इस दौरान आकाश अंबानी के साथ कई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आकाश अंबानी की गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ उनके सिक्योरिटी गार्ड मौजूद है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

कितने करोड़ की है आकाश अंबानी की ये कार

आकाश अंबानी के पास वैसे तो कई लग्जरी गाड़िया है, लेकिन जिस कार में वह रणबीर की घर पहुंचे है वह बेंटले लग्जरी कार है, जिसे ब्रिटेन की कंपनी ने बनाया है। इसकी कीमत 4.10 करोड़ रुपये है। खास बात ये है कि ये लग्जरी कार पर 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन या 3.0 लीटर हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में उपल्बध है। इसमें 3996 सीसी इंजन लगा है, जो 7.6 किमी की माइले पर लीटर देता है।

आकाश अंबानी के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसे कहते हैं असली ठाट… तो वही दूसरे ने कहा- इतनी सिक्योरिटी किस लिए है भाई… आकाश अंबानी का रणबीर कपूर की जन्मदिन पार्टी में इतनी टाइट सिक्योरिटी में पहुंचना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बता दें रणबीर की बर्थडे पार्टी में रोहित धवन, करण जौहर, अयान मुखर्जी और शाहीन भट्ट जैसे कई बॉलीवुड सितारे शिरकत कर चुके हैं।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।