Munmun Dutta: रियल लाइफ मे भी कई शादीशुदा से बबीता जी का रहा है चक्कर, मुनमुन दत्ता ने खोले सीक्रेट

munmun dutta relationship : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak mehta ka ooltah chashmah) बीते 14 सालों से लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहा है। यहीं वजह है कि इस शो का हर किरदार हर घर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। टीआरपी की लिस्ट में भी तारक मेहता का शो हमेशा टॉप पर बना रहता है। शो को पसंद करने वाले बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को जेठालाल और बबीता जी की खट्टी-मीठी नोकझोंक वाली प्रेम कहानी बेहद पसंद है।

शो में जब भी यह दिखाया जाता है कि जेठालाल किस तरह बबीता जी के प्यार में हर हद पार कर जाते हैं, तो वही बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को अपनी निजी जिंदगी में भी कई ऐसे जेठालाल मिले हैं, जिसका खुलासा हाल ही में उन्होंने खुद किया था।

Munmun Dutta

मुनमुन दत्ता ने अपने लव-अफेयर्स पर की खुलकर बात

इस दौरान बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने बताया था कि उनकी निजी जिंदगी में कई लोग ऐसे आए जिनका उन पर क्रश रहा है। मुनमुन दत्ता अपनी अब तक की जिंदगी में कई ऐसे जेठालाल से मिल चुकी है। दरअसल अपने एक इंटरव्यू के दौरान मुनमुन दत्ता ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि उनके कई शादीशुदा दोस्तों को भी उन पर क्रश रहा है। वह अक्सर उनके साथ फ्लर्ट भी करते थे, लेकिन वह भी पूरी बेबाकी से सभी का जवाब देती है।

Munmun Dutta

प्यार करने वालों का इस तरह दिल तोड़ देती है मुनमुन दत्ता

मुनमुन दत्ता ने बताया कि उनके कई ऐसे दोस्त हैं, जो उन्हें पसंद करते थे और कई ने तो उनसे यह बात कही भी थी… कि उन्हें उन पर क्रश है। मुनमुन दत्ता ने कहा आखिर किस औरत को इस तरह का अटेंशन पसंद नहीं आती। मुझे भी पसंद आता था और मुझे भी बहुत तारीफ मिलती थी। मेरी कई दोस्तों ने मुझसे कहा है कि उन्हें मुझ पर क्रश है, लेकिन यह कोई नुकसान पहुंचाने वाले दोस्त नहीं है। ऐसे में जब वह उन्हें अपनी फिलिंग्स के बारे में बताते थे तो वह भी उन्हें ठीक है… कह कर जवाब दे देती थी।

Munmun Dutta

मॉडलिंग से बबीता जी तक मुनमुन दत्ता का सफरनाम

मुनमुन दत्ता की पॉपुलरिटी का अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया के जरिए ही लगा सकते हैं। मुनमुन दत्ता जब भी कोई तस्वीर या वीडियो डालती है, तो वह कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल होने लगता है। बात मुनमुन दत्ता के करियर की करें तो बता दें कि मुनमुन दत्ता ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह हम सब बाराती टीवी सीरियल में नजर आई। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया, हालांकि पॉपुलरिटी उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली। वह 14 साल से इसी सीरियल से ही जुड़ी हुई है।

Kavita Tiwari