बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग सगाई (Ira Khan And Nupur Shikhare Engagement) कर ली है। दोनों की सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बॉलीवुड स्लैब्स से लेकर इरा खान के फैन तक दोनों को बधाई दे रहे हैं। बता दे एक इवेंट के दौरान नूपुर शेखर ने इरा खान को प्रपोज किया था, जिसके जवाब में जैसे ही इरा ने हा… कहा उन्होंने इरा को अंगूठी पहना दी।
वायरल हुआ आमिर के दामाद का न्यूड फोटोशूट
आमिर खान के दमाद बनने वाले नूपुर शिखरे की सगाई के साथ ही उनके न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें (Nupur Shikhare Nude Photoshoot) भी वायरल होने लगी है। नूपुर के इस न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सामने आने के बाद इनका कंपैरिजन रणवीर सिंह की न्यूड फोटोशूट से किया जा रहा है। हालांकि बता दे कि नूपुर शिखरे ने यह न्यूड फोटोशूट 3 साल पहले साल 2019 में कराया था। इस दौरान खुद नूपुर ने अपने इस न्यूड फोटोशूट की तस्वीरों को इंस्टाग्राम (Nupur Shikhare Instagram) पर शेयर भी किया था।
इन तस्वीरों में नूपुर शिखरे पूरी तरह से न्यूड नजर आ रहे हैं और रनिंग पोजीशन के साथ वह अलग-अलग पोज देते हुए अपनी तस्वीरों को क्लिक करा रहे हैं। नूपुर की इन वायरल तस्वीरों में से 2 तस्वीरों में से एक मोनोक्रोम है, जबकि एक कलरफुल है।
बता दे नूपुर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा था। वहीं अब उनके इस न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
कौन है नूपुर शिखरे (Who is Nupur Shikhare)
आमिर खान के एकलौते दामाद बनने वाले नूपुर शिखरे बीते काफी लंबे समय से उनकी बेटी इरा खान को डेट कर रहे हैं। नूपुर शिखरे का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ था। एसडी कटारिया हाई स्कूल से स्कूलिंग पूरी करने के बाद नूपुर ने आरए पॉडर कॉलेज ऑफ कॉमर्स इन इकोनॉमिक्स से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है।
नूपुर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर है। बता दे नूपुर काफी लंबे समय से आमिर खान की फिटनेस ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भी फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं। नूपुर और इरा के रिलेशनशिप के बारे में आमिर खान भी जानते हैं। बीते दिनों क्रिसमस डे सेलिब्रेशन पर तीनों को एक साथ मैचिंग आउटफिट्स में क्रिसमस डे सेलिब्रेट करते देखा गया था।