Sunny Deol sisters: हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज में देओल परिवार के किस्से और जलवे सबसे ज्यादा मशहूर है। देओल फैमिली (Deol Family) ने बॉलीवुड को धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol), हेमा मालिनी (Hema Malini), बॉबी देओल (Bobby Deol) और ईशा देओल (Isha Deol) जैसे कई दमदार सितारे दिए हैं। इस सभी सितारों ने हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करते हुए अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। यह बात तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी एक दौर के इंडस्ट्री के टॉप एक्टर और एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी है हेमा मालिनी
एक दौर में बड़े पर्दे पर इस जोड़ी के किस्से, इनकी लव स्टोरी इतनी फेमस हुआ करती थी कि जिस फिल्म में दोनों एक साथ नजर आते, वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करती थी। रील लाइफ से शुरू हुए रोमांस की कहानी इस जोड़ी ने रियल लाइफ में भी लिखी। सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है। दरअसल धर्मेंद्र की पहली प्रकाश कौर से उनके सिर्फ दो बेटे ही नहीं, बल्कि दो बेटियां भी है। प्रकाश कौर की तरह ही उनकी दोनों बेटियां भी लाईमलाईट से दूर रहना ही पसंद करती है।
कौन है विजेता और अजीता दओल (Who is Vijeta Deol And Ajita Deol)
सनी देओल और बॉबी देओल की इन दोनों बहनों का नाम विजेता देओल और अजीता देओल है। सनी देओल धर्मेंद्र और प्रकाश के सबसे बड़े बेटे हैं। सनी देओल और बॉबी देओल की दोनों बहने फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना ही पसंद करती हैं। इनके बारे में मीडिया इंडस्ट्री को भी लगभग ना के बराबर ही पता है। इन दोनों को फैमिली फंक्शन में भी बेहद कम ही देखा जाता है। हालांकि इनके बचपन की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद है।
क्या करती है सनी देओल की दोनों बहनें
सनी देओल की दोनों छोटी बहनें काफी टैलेंटेड है। इतना ही नहीं दोनों वर्किंग भी है। बता दे यह दोनों अपने-अपने काम में एक्सपर्ट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहने फिलहाल अमेरिका में ही रहती है। सनी देओल की एक बहन एक बड़ी बिजनेस कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम कर रही है, तो वहीं उनकी दूसरी बहन अमेरिका में एक स्कूल टीचर है। फिल्मी घर से ताल्लुक रखने के बावजूद इन दोनों बहनों को इंडस्ट्री और कैमरे से दूर रहना ही पसंद है।
कौन है विजेता देओल
सनी देओल की एक बहन का नाम विजेता देओल है। उनका जन्म 21 जून 1962 को हुआ था। विजेता देओल बिजनेस राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर है। धर्मेंद्र ने विजेता के नाम से ही अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। सनी देओल अपनी बहन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही फिल्में बनाते हैं।
कौन है सनी देओल की बहन अजीता देओल
सनी देओल की दूसरी बहन अजीता देओल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक प्राइमरी स्कूल की साइकोलॉजी टीचर है। अजीता का निक नेम डॉली है और उनकी शादी अमेरिका में ही एक यूएस बेस्ट डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है। बता दे किरण चौधरी एक लेखक भी है।दोनो की दो बेटियां निकिता मीणा चौधरी और प्रियंका चौधरी है।