Raju Srivastav: आज पंचतत्व में होंगे विलीन कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव, हजारों की उमड़ी भीड़, देखें फोटो

raju shrivastav funeral: कॉमेडी की दुनिया के बादशाह राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर गुरुवार को दुनिया को अलविदा (Raju Srivastav Dies) कह दिया। राजू श्रीवास्तव के निधन (Raju Srivastav Death) ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बार फिर से बड़ा झटका दिया है। इस महान कलाकार को आज पूरा देश अंतिम विदाई देगा। राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार (Raju Srivastava Last Rites) दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया जाएगा। इस दौरान राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि (Raju Srivastav Tribute) देने के लिए एक सभा का आयोजन भी किया गया है।

अंतिम सफर पर राजू श्रीवास्तव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को बुधवार को द्वारिका में उनके भतीजे मयंक श्रीवास्तव के घर ले जाया गया था। भतीजे के घर ही सुबह 8:00 बजे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यही से सुबह 9:30 बजे के करीब उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। राजू श्रीवास्तव के निधन ने पूरे देश को बड़ा झटका दिया है। बीते 41 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया।

raju shrivastav funeral

कॉमेडी के बादशाद राजू श्रीवास्तव का निधन

राजू श्रीवास्तव को आये हार्टअटैक के बाद से देश के हर हिस्से में पूजा-पाठ किया जा रहा था। फैंस को हाल ही में आए उनकी सेहत में सुधार के बाद एक उम्मीद से जागी थी, लेकिन 21 सितंबर को वो आस भी टूट गई। बता दे राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के लिए उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान दिल्ली में ही मौजूद है। साथ ही इस दौरान परिवार के अन्य रिश्तेदार भी राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में मौजूद है।

गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। वह 41 दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। वहीं राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव के निधन से फैंस काफी निराश है।

सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के कलाकारों से लेकर उनके फैंस तक सभी अपने-अपने अंदाज में राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान राजू श्रीवास्तव के जोक्स भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। लोग राजू श्रीवास्तव के हंसमुख अंदाज को याद करते हुए यही कह रहे हैं कि- सबको हंसाने वाला आज सबको रुला कर चला गया…अलविदा राजू श्रीवास्तव…

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।