आज बुधवार की सुबह सुबह एक दुख भरी खबर दिल्ली से सामने आई। खबर ये थी कि देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस लिए। राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर उनके परिवार वालों ने कंफर्म किया है । आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव का परिवार काफी समय से उनके ठीक हो जाने की दुआ कर रहे थे। रोज कॉमेडियन के हेल्थ से लेकर अपडेट देते रहते थे। लेकिन उनकी यह दुआएं काम नहीं आई और राजू श्रीवास्तव आज इस दुनिया को अलविदा कह गए।
राजू श्रीवास्तव अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। राजू श्रीवास्तव की पत्नी और बेटी अक्सर सोशल मीडिया पर कॉमेडियन को लेकर हेल्थ अपडेट देते रहते थे और फैन से उनके ठीक हो जाने की दुआ करने की मांग करती रहती थी।
कौन है राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा
बात करते हैं राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा की तो राजू श्रीवास्तव में शिखा से लव मैरिज किए थे। राजू श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी शिखा को पहली बार अपने भाई की शादी में देखा था और पहली नजर में ही प्यार हो गया था। मुंबई में स्ट्रगल के बाद राजू श्रीवास्तव में शादी करने का फैसला लिया और फिर इसके बाद दोनों की 1993 मे शादी हो गई। स्ट्रगल से लेकर राजू के कामयाबी तक पत्नी शिखाने उनका हमेशा निभाया । इतना ही नहीं बता दें कि शिखा ने पति राजू के ठीक होने के लिए खूब प्रार्थनाएं और पूजा भी की। शुरू से लेकर अब तक वह अस्पताल में ही थीं। पत्नी आखिरी समय तक उनका साथ नहीं छोड़ना चाहती थीं।
कौन हैं राजू श्रीवास्तव के बच्चे
राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं एक आयुष्मान श्रीवास्तव और दूसरा अंतरा श्रीवास्तव। जब से पापा राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती हैं तब से सोशल मीडिया पर उनके फैंस को कॉमेडियन के हेल्थ अपडेट उनकी बेटी (raju srivastav daughter) अंतरा देती रही है। अंतरा श्रीवास्तव एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर है, इन्होने खुद अपने दम पर कामयाबी हासिल की है।
क्या करते हैं राजू श्रीवास्तव के भाई
राजू श्रीवास्तव के भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव है।ये अपने भाई जैसे ही दिखते हैं और गौर करने वाली बात यह है कि राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव भी की कॉमेडीयन है। ऐसा कहा जाता है कि राजू श्रीवास्तव को इंफेक्शन की वजह से उनका परिवार उनसे नहीं मिल पा रहा था
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024