कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में दादी का किरदार निभाने वाले मशहूर कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) की जिंदगी में उनके इस कैरेक्टर ने काफी गहरी छाप छोड़ी है। इतना ही नहीं एक दौर में तो अली असगर का यह कैरेक्टर उनके बच्चों के लिए आफत बन गया था। इन दिनों झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Ja 100 में अपने डांस अभिनय के जलवे दिखाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान स्टेज पर अली असगर ने अपने दादी वाले कैरेक्टर के साथ न सिर्फ लोगों को हंसाया, बल्कि किरदार से जुड़ी कुछ यादों के दर्द को भी साझा किया।
फीमेल कैरेक्टर को लेकर छल्का अली का दर्द
झलक दिखलाजा से अली असगर को बाहर कर दिया गया है। अली शो से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट है। शो से बाहर होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अली ने अपने कई इमोशनल पलों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कॉमेडी शो में उनके कैरेक्टर ने उनके बच्चों को इस कदर प्रभावित किया वह सोच भी नहीं सकते। उनके बच्चों को स्कूल में चिढ़ाया जाता था। मैं दादी का कैरेक्टर निभाने के लिए इसलिए भी सोच में पड़ गया था। मेरे बच्चे चौथी और पांचवी में थे।
अली ने कहा मैंने एक बार बसंती का रोल भी प्ले किया था। मेरे बच्चों को कहां गया- अरे इसका बाप बसंती है… एक दिन हम शनिवार को डिनर कर रहे थे। इस दौरान टीवी पर मेरे आने वाले अगले शो की अनाउंसमेंट हुई। उसमें मैं बहू की तरह आने वाला था। मेरा बेटा अचानक उठ गया और बोला आपको कुछ और नहीं आता है… बिचारा छोटा सा बच्चा मुझसे पूछ रहा है कि मुझे और कुछ आता है या नहीं… फिर उसने मुझे बताया कि कैसे उसके स्कूल में उसे छिड़ाया जाता है, क्योंकि मैं सिर्फ फीमेल कैरेक्टर ही प्ले करता हूं।
बच्चों के लिए अली ने छोड़ दिया ये काम
अली असगर ने आगे बताया कि इस दिन मैंने यह सब कुछ इग्नोर कर दिया, लेकिन एक बार फिर से ऐसा ही हुआ। संडे को मैं एक बार फिर फीमेल ड्रेस अप में आया। मेरा बेटा कुछ नहीं बोला और खाने से उठ कर चला गया… तब मैंने डिसाइड कर लिया कि अब मैं फीमेल कैरक्टर नहीं करूंगा। यकीन मानिये जब मैंने ऐसा करना शुरू किया, मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं 9 महीने तक हर काम को मना ही करता रहा। मुझे सिर्फ फीमेल के ही रोल्स मिलते थे। मैं एक एक्टर हूं और अब मैं ऐसे रोल नहीं करना चाहता।
अली ने कहा- ऐसा नहीं है कि मैंने एक दूसरे रोल नहीं निभाए हैं, लेकिन जब मैंने कॉमेडी करनी शुरू की तो मुझे इसी में ढ़ाल दिया गया। मुझे ट्रोल भी किया गया। उल्टा पुल्टा भी कहा गया। नामर्द.. बेशर्म… हमेशा मैंने सब कुछ इग्नोर किया।