हरियाणा की देसी डांसर क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के दीवाने देश के हर कोने में मौजूद है। इतना ही नहीं सपना चौधरी के कई गाने (Sapna Choudhary Song) तो इंटरनेशनल लेवल पर भी वायरल हुए हैं। वहीं इन दिनों सपना चौधरी का नया गाना लव यू गोरी रे (Love You Gori Re) हर जगह धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब (YouTube) तक यह गाना टॉप ट्रेंड में चल रहा है। इसके अलावा हाल ही में सपना चौधरी ने इस गाने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Sapna Choudhary Instagram) पर शेयर किया है, जिसमें वह कार में बैठी डांस करती नजर आ रही है। हालांकि इस दौरान जो सबसे मजेदार बात है वह उनके आगे चल रहे ट्रक में सवार महिलाओं से जुड़ी है।
वायरल हुआ कार में सवार सपना का डांस वीडियो
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अक्सर हरियाणवी गानों पर डांस करती हुई वीडियो या स्टाइलिश फोटोस को शेयर कर फैंस का एंटरटेटमेंट करती रहती हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने अपने नए गाने का एक कमाल का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सपना चौधरी फ्रंट सीट पर बैठ कर अपना गाना लव यू छोरी रे चलाकर डांस करती नजर आ रही है।
साथ ही वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि सपना चौधरी की गाड़ी के आगे एक ट्रक चल रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं सवार है। सपना चौधरी को डांस करते देख उस ट्रक में बैठी महिलाएं भी डांस करना शुरू कर दिया है। यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है और इसे देखने के बाद आपके चेहरे पर भी हंसी जरूर आ जाएगी। ट्रक में सवार महिलाएं पूरे वीडियो में सपना के गाने पर थिरकती नजर आ रही है। महिलाओं का यह डांस वीडियो सपना को भी काफी पसंद आया है और यही वजह है कि उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
सपना चौधरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- खुश थे, खुश है और खुश रहेंगे…गुमान से कहते हैं, देसी थे, देसी हैं और देसी रहेंगे… शान से कहते हैं। गाने को भरपूर प्यार देने के लिए शुक्रिया। इसके साथ ही सपना ने वीडियो के साथ हार्ट इमोजी को भी अटैच किया है।
View this post on Instagram
टॉप पर रहता है सपना का हर गाना
सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सपना चौधरी के कई गाने इंटरनेशनल लेवल पर वायरल हो चुके हैं। वही हाल ही में सपना चौधरी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आया है। यही वजह है कि सपना चौधरी के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन देते और उन पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।