गोविंदा की भतीजी और बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस आरती सिंह का ट्रांसफॉरमेशन (Arti Singh Transformation) इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक छाया हुआ है। आरती सिंह (Arti Singh) ने अपने इस बदले ग्लैमरस अवतार से हर किसी को घायल कर दिया है। दरअसल हाल ही में आरती सिंह ने खुद अपने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो (Arti Singh Transformation Video Viral) सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह इंटेंस वकआउट करती नजर आ रही है। इस वीडियो के जरिए आरती सिंह ने दिखाया है कि किस तरह उन्होंने 18 दिन के अंदर अपना 5 किलो वजन घटाया है।
18 दिन में आरती ने घटाया 5 किलो वजन
आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आरती कड़ी मेहनत करती नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह आरती जिम में हेवी वेट्स और कार्डियो करते हुएे अपनी वेट लॉस जर्नी को तय किया है। आरती की इसी मेहनत का नतीजा है कि वह 18 दिन के अंदर अपने वजन को 71.20 से 66.84 किलो पर ले आई है। अपनी डेडीकेशन की वजह से आरती ने यह वजन कम किया है।
View this post on Instagram
आरती सिंह के ट्रांसफॉरमेशन को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। वही आरती के ट्रांसफॉरमेशन वीडियो पर उनके फैंस के साथ-साथ कई स्लैप्स ने भी कमेंट किया है। बता दे आरती ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 18 दिन 71.21 से 66.84… अभी गिव अप नहीं करूंगी। आरती यह वीडियो हर किसी को बेहद पसंद आ रहा।
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के इस वीडियो पर रश्मि देसाई ने कमेंट करते हुए लिखा है- तुम पर गर्व है… इसके अलावा फैंस ने भी आरती की जमकर तारीफ करते हुए फायर इमोजी के साथ हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। ऑल ओवर आरती सिंह की ये जर्नी हर किसी को काफी इंस्पायर कर रही है।