बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का नाम इस समय सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है। जहां हर दिन जुबीन का नाम उनके सुपरहिट गानों के चलते सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया रहता था, तो वहीं इस बार जुबिन नौटियाल एक बड़ी मुसीबत (Jubin Nautiyal Controversy) में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल जुबीन का यूएस में हाल ही में एक कंसर्ट होने वाला था, लेकिन कंसर्ट से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठना शुरू हो गई है। आखिर क्यों लोग जुबिन की गिरफ्तारी (Jubin Nautiyal Arrest Treanding) चाहते हैं, आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…
विवादों में फंसे जुबिन नौटियाल
दरअसल जुबिन नौटियाल का नाम इस समय सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जुबीन का एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में जुबिन के अपकमिंग कॉन्सर्ट जो कि 23 सितंबर को है, उसकी जानकारी दी गई है। इस पोस्टर को रेहान सिद्दीकी नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्टर में लिखा हुआ है- मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं… ग्रेट जॉब जय सिंह… तुम्हारी शानदार प्रेजेंटेशन का इंतजाम कर रहे हैं। ऐसे में बता दें कि इस ट्वीट में कैप्शन में जिस जय सिंह नाम का जिक्र किया गया है। इसी शख्स की वजह से जुबिन नौटियाल को ट्रोल किया जा रहा है।
कौन है जय सिंह जिसने बढ़ाई नौटियाल की मुसीबतें
जय सिंह एक मोस्ट वांटेड है, जिसकी तलाश चंडीगढ़ पुलिस बीते 30 सालों से कर रही है। जय सिंह के ऊपर वीडियो पायरेसी और ड्रग्स तस्करी का आरोप है। जय सिंह मुख्य रूप से पंजाब का रहने वाला है, लेकिन वह काफी लंबे समय से यूएस में रह रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्रेन हुआ #ArrestJubinNautiyal
वांटेड जय सिंह का जुबिन नौटियाल के कॉन्सर्ट में शामिल होना है, उनके लिए मुसीबत की वजह बन गया है। जुबीन को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा हैं और साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं।
Boycott all the bollywood terrorists.#ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/5kNaieQMdy
— Vedic Vashudev (@vedicvashudev) September 9, 2022
यह रहे कुछ टि्वटर पोस्ट जिनमें जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। इस दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए बॉलीवुड को भी लपेटे में लिया है। साथ ही कई लोगों का यह भी कहना है कि जुबिन नौटियाल एक ब्लैक लिस्ट पर्सन के साथ काम कर रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है।
#ArrestJubinNautiyal
Pak ISI agent & Jai Singh khaliatani r criminalsNow jubin is going to participate in a show organized by them
Not only him many urduwoodiyas worked with them
Why they love to work with anti Indians? pic.twitter.com/UcTh5QMeSH
— Shruti (@kadak_chai_) September 9, 2022
फिलहाल इस मामले को लेकर अब तक जुबिन नौटियाल की ओर से कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है और ना ही उन्होंने इस मामले पर कोई सफाई दी है।