कभी गरीबी और कर्जे के बोझ तले दबी थी Urfi Javed, ‘Bigg Boss’ के लिये भी लेना पड़ा था उधार

ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) का फैशन स्टाइल हर दिन लोगों को हैरान करता है। ऐसे में कई बार तो ऊर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन स्टाइल में बोल्डनेस की हर हद पार कर जाती है। ऊर्फी जावेद के अतरंगी फैशन स्टाइल (Urfi Javed Fashion Style) के बारे में तो तमाम लोग जानते हैं, लेकिन क्या कोई उनके स्ट्रगल की कहानी (Urfi Javed Life Story) जानता है… तो शायद ही आपने कभी ऊर्फी जावेद के मुंह से उनकी जिंदगी के बारे में कुछ सुना होगा। वही हाल ही में एक इंटरव्यू (Urfi Javed Interview) के दौरान ऊर्फी जावेद ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया है।

 

ऊर्फी जावेद ने अपनी जिंदगी के राजों से उठाया पर्दा

सोशल मीडिया सेंसेशन क्वीन ऊर्फी जावेद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी और अपने करियर से जुड़े स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की। उर्फी जावेद ने बताया कि कैसे वह आज इस मुकाम तक पहुंची है। इसके लिए उन्होंने कई परेशानियां झेली है। इतना ही नहीं 8 सालों तक तो वह कर्ज के बोझ तले भी दबी रही थी। ऊर्फी के लिए उनके करियर का यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था।

Urfi Javed

 

दरअसल ऊर्फी जावेद से इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि- आप पर आरोप है कि आप पैसे देकर मीडिया को बुलाती है… तो इसके जवाब में ऊर्फी ने कहा- क्या मैं काइली जेनर हूं… कहां से आया पैसा… क्या मैं अंबानी की बेटी हूं… कभी लोग कहते हैं कि मेरे पास पैसा नहीं है कपड़े पहनने के लिए… तो वहीं दूसरी ओर लोग कह रहे हैं कि मैं पैसे देती हूं… आपको क्या लगता है, कहां से मेरे पास इतना पैसा आ रहा है…. देखो मुझे क्या आप लोगों को सच में लगता है, कि मैं किसी को पैसे देकर मुझे कवर करने के लिए कहूंगी।

Urfi Javed

8 सालों तक कर्ज में डूबी रही ऊर्फी

ऊर्फी जावेद ने इस दौरान यह भी बताया कि मैं पिछले 8 सालों तक आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। हालात इस कदर खराब थे कि मैं बिग बॉस में जब आई, तो भी उधार लेकर आई थी। वहां जो भी कपड़े मैंने पहने थे वह सब उधार के थे। जब मैं बिग बॉस से बाहर आई तो मेरे ऊपर काफी कर्ज था। शो मे मैं केवल 1 एक हफ्ते ही रही थी, उसमें भी मुझे कुछ ज्यादा पैसे नहीं मिले थे। पर अब आज मैं कुछ अलग करके पैसे कमा रही हूं, मैं सोचती हूं कि क्यों ना मैं वो करूं जिसमें मैं माहिर हूं।

Urfi Javed

 

कई टीबी सीरियल में कर चुकी है काम

बता दे ऊर्फी जावेद जब मुंबई में आई तो 8 साल तक उन्होंने कई छोटे-छोटे सीरियल में काम किया है। उर्फी ने बताया कि मुझे जो भी काम मिलता मैं कर लेती थी। बिना मन के भी मैंने काम किया है। 15 सीरियल में काम कर चुकी हूं, लेकिन किसी से भी मुझे सफलता नहीं मिली। मैंने 2500 रुपए से शुरुआत की थी और आखिरी बार मैंने एक वेब सीरियस में काम किया था, जिसके लिए मुझे 18000 रुपए फीस मिली थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।