सरेंडर करने Sapna Choudhary पहुंची लखनऊ, क्या कोर्ट से ही होगी गिरफ्तारी? जानिए वजह

हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से देश भर में मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों लगातार विवादों में घिरती नजर आ रही है। वही बढ़ते विवाद (Sapna Choudhary Controversy) के साथ ही सपना चौधरी की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। ऐसे में मंगलवार को डांसर और सिंगर सपना चौधरी कोर्ट (Sapna Choudhary In Lucknow Court) में सरेंडर करने पहुंच गई है। इसके लिए सपना चौधरी लखनऊ पहुंची है और कहा जा रहा है कि वह कोर्ट में सरेंडर (Sapna Choudhary Surrender) भी कर सकती है।

Sapna Choudhary Surrender

सरेंडर करने लंखनऊ पंहुची सपना चौधरी

बता दे सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था। दरअसल डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की कोर्ट में बीते दिनों जारी किए गए इस गैर जमानती वारंट से पहले उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए कई बार नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद भी सपना चौधरी कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी।

Sapna Choudhary Surrender

क्या है सपना चौधरी का लखनऊ विवाद

लखनऊ स्थित आशियाना थाना में सपना चौधरी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। केस के मुताबिक उन पर धोखाधड़ी के मामले में एफआइआर भी दर्ज हुई थी। सपना चौधरी के खिलाफ ये एफआईआर डांस शो में पैसा लेने के बावजूद भी ना पहुंचने के आरोप में लगाई गई थी, जिसके बाद से अब तक कोर्ट में हाजिर भी नहीं हुई थी।

पैसे लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं पहुंची सपना चौधरी

यह पूरा मामला 13 अक्टूबर 2018 का है, जिसके तहत लखनऊ के आशियाना के एक निजी क्लब में सपना चौधरी का शो आयोजित किया गया था। शो के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेचे गए थे। सपना को दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम करना था जो कि रात के 10:00 बजे तक चलना था। सपना चौधरी का शो नवीन शर्मा, जुनैद अहमद, रत्नाकार उपाध्याय, पहल इंस्टिट्यूट के इवाद अली और अमित पांडे द्वारा आयोजित कराया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम में सपना चौधरी नहीं पहुंची।

Sapna Choudhary Surrender

सपना चौधरी के कार्यक्रम में ना पहुंचने के बाद सपना की स्टेज परफॉर्मेंस देखने आए हजारों दर्शकों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने इस दौरान न सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि टिकट के पैसे भी वापस मांगे। साथ ही इस कार्यक्रम की टिकट खरीदने वाले कई दर्शकों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए, वहां जमकर हंगामा किया। हंगामे और तोड़फोड़ को बढ़ते देख पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया और आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।