aashiqui 3: कभी करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को कर दिया था ब्लैकलिस्ट, आज झोली मे आशिक़ी-3 सहित 5 फिल्में

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) फिल्म में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के लिए यह साल जबरदस्त साबित हो रहा है। जहां एक ओर उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 जबरदस्त हिट साबित हुई है, तो वही इस साल में उन्हें कई बड़े बैनर की फिल्मों के ऑफर भी मिले हैं। कार्तिक आर्यन को मिलने वाली इन बड़े बैनर की फिल्मों में सुपरहिट रही आशिकी फिल्म की तीसरी सीरीज यानी आशिकी 3 (Aashiqui 3) में काम करने का मौका मिला है। अनुराग बसु (Anurag Basu) ने इस फिल्म की कास्ट के ऐलान के साथ ही यह बता दिया है कि फिल्म में लीड रोल कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan In Aashiqui 3) निभाएंगे। बता दे कार्तिक आर्यन के पास इसके अलावा भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़े बजट की फिल्मों के ऑफर आए हैं।

फ्रेडी

शशांक घोष के डायरेक्शन में बन रही फिल्म फ्रेडी पहली रोमांटिक-थ्रीलर फिल्म है। इसमें कार्तिक आर्यन के साथ पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पहली बार कार्तिक आर्यन और अलाया एफ एक साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। बता दे इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जल्दी इसकी रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी।

सत्यप्रेम की कथा

आशिकी 3 के अलावा कार्तिक आर्यन इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग में बिजी है। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने खुद इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट की एक तस्वीर को साझा करते हुए फिल्म की जानकारी फैंस को दी थी।

शहजादा

रोहित धवन के डायरेक्शन में बन रही कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म शहजादा अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में कार्तिक आर्यन पहली बार एक्शन सीन करते दिखाई देंगे। फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की रीमेक है।

अनटाइटल्ड

कबीर खान के निर्देशन में बन रही 100 करोड़ से ज्यादा के बजट की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिलहाल इस फिल्म का नाम सामने नहीं आया है और ना ही इस बात का खुलासा हुआ है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ इंडस्ट्री के कौन से दूसरे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

8

कैप्टन इंडिया

हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही फिल्म कैप्टन इंडिया में कार्तिक आर्यन पायलट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। 22 करोड़ के बजट से बन रही यह फिल्म एक और रेस्क्यू मिशन पर आधारित है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।