करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) के बाद अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahamastra) जल्द ही रिलीज (Brahamastra Release Date) होने वाली है। ऐसे में ब्रह्मास्त्र को लेकर रणबीर कपूर काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज के साथ ही उनके बायकॉट का ट्रेंड भी शुरू हो जाता है। वही हाल फिलहाल रणबीर कपूर के पुराने कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Ranbir Kapoor Old Video Viral) हो रहे हैं, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इतना ही नहीं उनकी फिल्म की बायकॉट (Brahamastra Boycott Treading) को लेकर भी ट्विटर पर ट्रेंड (Brahamastra Boycott Treading On Twitter) शुरू हो गया है।
क्या हिट हो पायेगी रणबीर की ब्रह्मास्त्र
संजू फिल्म की रिलीज के 4 साल बाद रणबीर कपूर ने फिल्म शमशेरा से इंडस्ट्री में वापसी की थी। 4 साल बाद आई रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। ऐसे में अब सितंबर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट के आने के साथ ही ट्विटर पर इस के बायकॉट का ट्रेन भी शुरू हो गया है।
वायरल हुए रणबीर कपूर के पुराने वीडियो
ब्रह्मास्त्र फिल्म के बायकॉट ट्रेंड के साथ ही रणबीर कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल इस समय रणबीर कपूर के कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। याद दिला दे बीते दिनों आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी को लेकर भी रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके लिए उन्हें चेन्नई में माफी मांगने पड़ी थी। इस दौरान उन्होंने कहा- गर्भावस्था में फैलाव को लेकर उन्होंने जो टिप्पणी की थी, वह गलत थी… वह अपने इस स्टेटमेंट से किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते थे।
A beef eater like #RanbirKapoor, after self-declaring that he enjoys eating ‘beef’ like Peshawar,should not be allowed in places of worship that R sacred 2 us Hindus. Nor does RK have any right 2 make a film on our God. How dare he go to the temple wearing ???????? #BoycottBrahmastra pic.twitter.com/FF73iYS2oN
— Unique SSR’S Team????(INACTIVE) (@PureLove4SSR) August 29, 2022
वायरल हुआ रणबीर का बीफ वीडियो
इसके अलावा रणबीर कपूर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीफ खाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी लोगों ने उन पर नाराजगी जाहिर की है और रणबीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी करने का जैसे ट्रेंड ही चला दिया है। लोग उन्हें अपनी संस्कृति के विरुद्ध बताते हुए ब्रह्मास्त्र फिल्म के बायकाट की बात कर रहे हैं।
कभी हिरोइनों का अपमान तो कभी संस्कृति
वही अब सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके पुराने वीडियोस को ढूंढ कर उसे टि्वटर पर वायरल करना शुरू कर दिया है, जिसके साथ रणबीर कपूर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। रणबीर कपूर अपने वीडियो में अनुष्का शर्मा और वाणी कपूर जैसी हीरोइनों को नीचा दिखाते हुए सुनाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ भी उनके कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रणबीर ने अपनी हदें पार करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इन वायरल वीडियो को लेकर रणबीर ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन इससे उनकी इमेज और फिल्म दोनों को भारी भुगतान भरना पड़ सकता है।
Guys please????????#BoycottBrahamastra#BoycottbollywoodForever pic.twitter.com/CToap4Df3U
— Siddharth Dubey (@Siddh7597) August 31, 2022
ब्रह्मास्त्र का बायकॉट हुआ ट्रेंड
अब रणबीर कपूर के इन पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों के बायकाट का ट्रेंड आगे बढ़ता नजर आ रहा है। आमिर खान, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के बाद अब रणबीर भी बायकॉट का ट्रेंड के नुकसान तले दबते नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद ही इस बात को लेकर कोई टिप्पणी की जा सकती है।