मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में राजू श्रीवास्तव दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती (Raju Srivastava Admit in AIIMS) है। 19 दिनों से राजू श्रीवास्तव वेंटीलेटर पर है। डॉक्टर द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया है, लेकिन अभी भी उनकी हालत खराब है। इतना ही नहीं अभी भी राजू श्रीवास्तव से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है। राजू श्रीवास्तव के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उनके फैंस और सहयोगी लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक (Raju Srivastava Health Update) होने की कामना कर रहे हैं।
अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत
19 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। डॉक्टर्स उन्हें लगातार होश में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं खबर आ रही है कि राजू के ब्रेन में हुए इंफेक्शन के बाद डॉक्टर्स और भी ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं और उनकी हेल्थ को देखते हुए घर वालों को भी आईसीयू में जाने की इजाजत नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव उनसे मिलने के लिए आईसीयू में जा सकती है।
खुद से ले रहे हैं 60 फीसदी ऑक्सीजन
डॉक्टर द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि 60 फ़ीसदी ऑक्सीजन वह खुद से ले रहे हैं। हालांकि अभी भी उन्हें होश नहीं आया है। डॉक्टर्स लगातार उनकी हेल्थ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और फैंस के साथ-साथ परिवार, दोस्त सभी लोग राजू श्रीवास्तव के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
हाथ-पैर में शुरु हुई हल्की मूमेंट
डॉक्टर का कहना है कि राजू श्रीवास्तव के हाथ-पैर में हल्की मूवमेंट्स शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी वह अनकॉन्शियस है। परिवार वाले उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी लगातार मीडिया के साथ साझा कर रहे हैं और साथ ही लोगों से यह भी अपील कर रहे हैं कि- वह राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर किसी तरह की कोई गलत अपडेट या अफवाह ना फैलाएं।
19 दिनों से एम्स में भर्ती है राजू सुधार
बता दे राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में ट्रेडमिल पर चलने के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल परिवार और राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले सभी उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं।