सर पर चोट,अस्पताल के बेड पर लेटे दिखें कपिल शर्मा, देखने पहुंचे साथी कलाकार को नहीं पहचान पा रहे !

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल कपिल शर्मा का कॉमेडी शो (Kapil Sharma Comedy Show) अपने नए अंदाज और बदले अवतार के साथ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने आने वाला है। हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो भी सोनी टीवी के ऑफिशल इंस्टाग्राम (Sonytv Instagram) अकाउंट पर शेयर कर दिया गया है। द कपिल शर्मा के इस प्रोमो वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में कपिल शर्मा का कॉमेडी अंदाज देख फैंस ने इस पर कमेंट सेक्शन में जमकर अपना प्यार बरसाया है। साथ ही कहा है कि वह कपिल के कॉमेडी शो के नए सीजन (Kapil Sharma Somedy Show New Season) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

The Kapil Sharma Show

कॉमेडी का नया तड़का लगाने आ रहे कपिल शर्मा

द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोनी टीवी के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा हॉस्पिटल के बेड पर सर पर लगी हुई चोट के साथ लेटे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही घरवाले कपिल के होश में आने का इंतजार करते बैठकर चारों और खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं होश में आने के बाद कपिल शर्मा घरवालों को पहचानने की कोशिश करते हैं। इस दौरान वह एक-एक कर सभी को पहचान लेते हैं, लेकिन अपनी पत्नी सुमोना चक्रवर्ती को पहचानने से इंकार कर देते हैं जिसके बाद सारे घर वाले मिलकर उन्हें बताते हैं कि यह उनकी पत्नी है।

प्रोमो में कपिल शर्मा का मसखरा अंदाज देख फैंस एक बार फिर हंस कर अपना पेट पकड़ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- लेकर लाफ्टर के नए सीजन… कपिल शर्मा ला रहे हैं कॉमेडी का नया सीजन… बता दे कपिल शर्मा का यह नया सीजन 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। प्रोमो वीडियो के आउट होने के बाद द कपिल शर्मा शो को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।