शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजल (Kajol) की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jaenge) आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ी रहती है। 90 के दशक में इस फिल्म में लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। यह फिल्म अपनी रिलीज के 27 साल बाद भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म के एक किरदार ने हर किसी का दिल अपनी मासूमियत से जीता था, यह नाम था छुटकी… इस फिल्म में छुटकी का किरदार निभाने वाली पूजा रूपारेल आज पूरी तरह से बदल गए हैं। आज पूजा रूपारेल (Pooja Ruparel) के लुक और बदले हुए स्टाइल में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
कौन है दिलावाले दुल्हनिया ले जायेंगे की छुट्की
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म में छुटकी का किरदार निभाने वाली पूजा रूपारेल अब 41 साल की हो गई है। आज उनके बदले लुक और स्टाइल के चलते उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। राजेश्वरी उर्फ छुटकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस 27 साल पहले जितनी मासूम लगती थी, आज वह उतनी ही खूबसूरत और बोल्ड लगती है।
भले ही आज पूजा रूपारेल फिल्म इंडस्ट्री में खासा एक्टिव ना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बदले लुक और बदले अंदाज की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती है। पूजा ने एक अभिनेत्री के साथ-साथ सिंगर, कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर भी काम किया है। इसके अलावा पूजा आईकीडो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ले चुकी है और आज वह दूसरे बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाती है।
सिन्हा परिवार से है खास नाता
पूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें फिल्मों में काम करने में खास दिलचस्पी नहीं थी। यही वजह थी कि उन्होंने बहुत जल्द फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और दूसरे कामों में खुद को बिजी कर लिया। पूजा रूपारेल को लेकर एक बात जो बेहद कम लोग जानते हैं कि पूजा सोनाक्षी सिन्हा की कजिन सिस्टर है। दरअसल सोनाक्षी और पूजा की मां आपस में बहने हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024