Monalisa के पूरे बदन में होने लगी खुजली, तो गोबर लगाकर किया था इलाज, वायरल हुआ Video

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अब तक सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह टेलीविजन इंडस्ट्री की भी सुपरहिट अभिनेत्री साबित हो चुकी है। मोनालिसा ने अपनी फिल्मों और अपने रील्स वीडियो (Monalisa Reels Video Viral) के जरिए लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया है। वही हाल फिलहाल मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Monalisa Video Viral On Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जिस लुक में नजर आ रही है, उसे देख हर किसी की हंसी छूट रही है। एक्ट्रेस का अंदाज देख हर कोई उनकी इस हरकत को लेकर सवाल भी कर रहा है। क्या है मोनालिसा के इस बार वीडियो (Monalisa New Video Viral) की पूरी कहानी आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

वायरल हुआ मोनोलिसा का वीडियो

मोनालिसा ने अपनी हर फिल्म और हर टीवी शो से लोगों को काफी इंप्रेस किया है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मोनोलीसा आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। बंगाली ब्यूटी मोनालिसा निरहुआ के साथ भी कई फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसमें से एक का नाम राजा बाबू था। मोनालिसा और निरहुआ स्टारर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। राजा बाबू में निरहुआ और मोनालिसा के साथ आम्रपाली दुबे भी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। हाल फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मोनालिसा का यह वीडियो इसी फिल्म का है।

मॉर्डन मोनोलिसा को गांव को बहुओं ने सिखाया सबक

राजा बाबू फिल्म का मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मोनालिसा पूरे परिवार से झगड़ा कर खाना बनाने की नाकाम कोशिश करती है। इतना ही नहीं इसके बाद जब उनसे खाना नहीं बनता, तो वह नहाने के लिए चली जाती है। इस दौरान मॉडर्न आउटफिट में मोनालिसा जब घर की दूसरी बहू को घर में गोबर लिखते हुए देख कर मुंह बनाती और खरी-खोटी सुनाने लगती है, तो बाकी बहुएं मोनालिसा से बदला लेने का मन बना लेती हैं।

गोबर से नहाती मोनोलिसा का वीडियो वायरल

इसके बाद वह सभी मिलकर मोनालिसा के तौलिये में खुजली की दवाई डाल देती है। ऐसे में जब मोनालिसा नहाने जाती हैं, तो उन्हें खुजली की परेशानी होने लगती है जिसके बाद बाकी बहुए उन्हें बदन पर गोबर लगाने की सलाह देती है। मोनालिसा भी बिना समय गवाएं छोटे बच्चे की तरह पूरे शरीर पर गोबर मलती नजर आती है। यह पूरा नजारा देखकर कि बाकी बहुएं हंसने लगती है और यह पूरा कॉमेडी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

बता दें मोनालिसा का यह वीडियो अब तक यूट्यूब पर 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट बॉक्स में लोग हंसते हुए इस पर जबरदस्त अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोगों ने मोनालिसा की मासूमियत की तारीफ की है, तो वहीं कुछ लोगों ने इस पूरे वाक्य पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। बात मोनालिसा के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें इस वक्त मोनालिसा की वर्क लिस्ट में लव गुरु, रॉयल उत्सव और उत्सवम जैसी कई फिल्में हैं। हाल फिलहाल मोनालिसा कुछ टीवी शोज को लेकर खासा व्यस्त है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।