बदलते दौर के साथ लोगों के बीच एंटरटेनमेंट का नजरिया भी बदल रहा है। आज के समय में लोग फिल्में देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी नई वेब सीरीज (New Web Series) का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म पर कई नए शो, फिल्में और वेब सीरीज रिलीज (New Web Series On OTT) होने वाली है। Emmy Award में बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब जीतने वाली दिल्ली क्राइम का सीजन 2 (Delhi Crimes Season 2) भी इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है। इसके साथ-साथ क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 3 (Criminal Justice Season 3) भी आप इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। आइये बताये इस हफ्ते कौन-कौन सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली है…
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3
पंकज त्रिपाठी और माधव मिश्रा स्टारर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 इसी महीने 26 अगस्त को रिलीज होने वाला है। ये वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में एक बार फिर पंकज त्रिपाठी वकील के किरदार में नजर आएंगे।
प्लीज फाइंड अटैचड सीजन 3 (Please Find Attached Season 3)
रोमांस और ड्रामा से भरी प्लीज फाइंड अटैचड सीरीज का तीसरा सीजन इसी हफ्ते रिलीज होने वाला है। बता दें कि यह एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। मंदार करुंदकर द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में आयुष मेहरा और बरखा सिंह एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे। यह वेब सीरीज 24 अगस्त 2022 को ऐमेज़ॉन मिनी टीवी पर रिलीज होने वाली है।
दिल्ली क्राइम्स सीजन 2 (Delhi Crimes Season 2)
दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। तनु चोपड़ा द्वारा डायरेक्ट की गई इस वेब सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद इसके दूसरे सीजन को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी। सीजन वन की तरह ही सीजन टू में भी शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तेलांग मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
महारानी 2 (Maharani 2)
हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी के सीजन 2 को लेकर फैंस में पहले से काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। बता दे महारानी सीजन 2 भी पॉलीटिकल ड्रामा वेब सीरीज ही होगी। रविंद्र गौतम द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज को सुभाष कपूर, नंदन सिंह और उमा शंकर सिंह ने लिखा है। यह वेब सीरीज 25 अगस्त 2022 को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है।