Sapna Choudhary: सपना चौधरी के खिलाफ वॉरंट जारी, कहा- ‘सपना चौधरी को गिरफ्तार कर पेश करो’

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। बता दे लखनऊ की एसीजेएम (ACJM Court) कोर्ट ने सपना चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट में दर्ज केस के मुताबिक सपना चौधरी पर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करने और कार्यक्रम (Sapna Choudhary Show) ना कर पूरी रकम हड़पने के आरोप लगे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होनी है। बता दे यह मामला 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में सपना चौधरी के खिलाफ दर्ज ( कराया गया था, जिसमें सपना चौधरी की पेशी के वॉरंड कोर्ट (Warrent Against Sapna Choudhary) की ओर से जारी किए गए हैं।

Sapna Choudhary Case

क्या है सपना चौधरी पर दर्ज केस का पूरा मामला

मालम हो कि ये पूरा मामला साल 2018 का बताया जा रहा है, जिसमें 13 अक्टूबर को एक दरोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। दरोगा द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक सपना चौधरी ने लखनऊ के स्मृति उपवन में एक डांस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था, जिसकी हजारों की टिकट बिक चुकी थी। सपना चौधरी को भी एडवांस रकम भेजी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद सपना चौधरी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची। जिसकी वजह से इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। सपना के इस कार्यक्रम में ना आने की वजह से उनका सारा पैसा भी डूब गया और सपना ने भी आयोजकों को पैसा वापस नहीं किया।

Sapna Choudhary Case

नोटिस के बाद भी नहीं पहुंची सपना चौधरी

बता दे कोर्ट ने दर्ज इस केस में पहले भी कई बार सपना की पेश के आदेश जारी किया है। इस दौरान अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत को अब तक कई बार आगे बढ़ा दिया था। अदालत ने 20-20 हजार के दो मुचलके और इतनी ही रकम के निजी मुचलके पर जमानत को मंजूरी दे दी थी। बता दे साल 2018 में सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

सुपरहिट हुआ सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव का गाना

वही सपना चौधरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उनके एक के बाद एक गाने रिलीज हो रहे हैं। सपना चौधरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी नई अपडेट दी है। मालूम हो कि हाल ही में सपना चौधरी और बिहार के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भी नया गाना सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी पहली बार एक यूट्यूब एल्बम मटक-मटक में एक साथ नजर आई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।