तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ooltah Chashmah) बीते 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह कॉमेडी टीवी सीरियल (Comedy TV Serial) 14 सालों से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। हालांकि यह बात अलग है कि बीते कुछ सालों में इस शो के कई कलाकारों ने शो को एक के बाद एक अलविदा कह दिया है। ऐसे में बीते कुछ महीनों से इस शो की टीआरपी पर इस बात का काफी असर देखने को मिल रहा है।
वही हाल ही में तारक मेहता में मेहता साहब (Tarak Mehta) का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha ने भी शो को छोड़ दिया है, जिसके बाद से शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) मेहता साहब के चेहरे के लिए नए कलाकार की तलाश कर रहे है। वहीं अब उनकी तलाश एक चेहरे पर आकर खत्म हो गई है, जो अब तारक मेहता में नए तारक मेहता के किरदार (Shailesh Lodha Replaced) के तौर पर नजर आने वाले हैं।
अब ये होंगे नए तारक मेहता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है, जिसके मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब टीवी एक्टर जैनीराज राज पुरोहित (Jaineeraj Rajpurohit Replaced Shailesh Lodha) तारक मेहता की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि बता दें कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
कौन है जैनीराज राजपुरोहित
बता दे टीवी एक्टर जैनीराज राजपुरोहित अब तक कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। उन्होंने बालिका वधू, लागी तुझसे लगन, मिले जब हम तुम जैसे कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा जैनीराज राजपुरोहित कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उनकी फिल्मों की लिस्ट में ओ माय गॉड, आउट सोर्स और सलाम वैंकी डैसी जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
शैलेश लोढ़ा ने क्यो छोड़ा तारक मेहता शो
याद दिला दे बीते दिनों जब शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कहा तो शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनके शो को छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया था। असित मोदी ने कहा था कि किसी के जाने से शो नहीं रुकेगा। अगर पुराने तारक वापस आते हैं तो अच्छा है, नहीं तो नए तारक मेहता जरूर आएंगे… यह एक सफर है जो किसी के जाने से रुकेगा नहीं। मैंने कभी अपनी ईगो को शो से ऊपर नहीं रखा… मैं बस इतना चाहता हूं कि सब साथ रहे और साथ में सक्सेस इंजॉय करें, फिर भी अगर लोग शो छोड़ना चाहते हैं तो मैं इसमें क्या कर सकता हूं।