अब अभिलिप्सा पांडा ने किया फरमानी नाज को कॉपी! बताये दोनों में से किसका कृष्ण भजन आपके मन का भाया?

बीते दिनों अभिलिप्सा पांडा (Abhilipsa Panda) का गाना हर हर शंभू (Har-Har Shambhu) सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड का हिस्सा बना था। वही जन्माष्टमी के खास मौके पर अभिलिप्सा पांडा ने अपने फैंस को एक नई सौगात दी है। हर हर शंभू के बाद अब अभिलिप्सा पांडा ने जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भजन (Janmashtami Special Krishan Bhajan) गाकर कृष्ण भक्तों का मन मोह लिया है। अभिलिप्सा पांडा का कृष्ण भजन नंद का छोरा (Abhilipsa Panda Nand ka Chora) सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। अभिलिप्सा पांडा की सुरीली आवाज में जन्माष्टमी भजन (Janmashtami Special Bhajan) लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Abhilipsa Panda

वायरल हुए अभिलिप्सा पांडा का कृष्ण भजन

हर-हर शंभू के बाद अब अभिलिप्सा का कृष्ण भजन नंद का छोरा खासा चर्चाओं में छाया हुआ है। इस गाने के लिरिक्स अभय कुमार राय ने लिखे हैं। अभिलिप्सा का यह कृष्ण भजन रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। खास बात यह है कि इस गाने के बोल हटकर है और यही वजह है कि यह कृष्ण भक्तों का मन मोह रहा हैं।

जबरदस्त हिट हुआ अभिलिप्सा पांडा का नंद को छोरा

अभिलिप्सा की मधुर आवाज में नंद का छोरा गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग अभिलिप्सा पांडा की आवाज और उनके बोल दोनों की ही जमकर तारीफ कर रहे हैं। खुद अभिलिप्सा का कहना है कि अपने कृष्ण भजन को लेकर उन्हें इतने अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं थी, लेकिन लोगों ने इस गाने को जबरदस्त हिट बना दिया है।

धार्मिक संगीत के लिए फेमस है अभिलिप्सा पांडा

बता दे अभिलिप्सा पांडा काफी लंबे समय से सिंगिंग कर रही है। अभिलिप्सा के धार्मिक गाने ही उनकी खासियत है। उनका गाना हर हर शंभू बीते दिनों लाइमलाइट में छाया रहा था। अभिलिप्सा पांडा ने यह गाना जीतू शर्मा (Abhilipsa Panda And Jeetu Sharma Har-har Shambhu) के साथ मिलकर गाया था। खास बात यह थी कि अभिलिप्सा का हर हर शंभू 82 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया था। इस गाने की सफलता के बाद इसके कई वर्जन लांच हुए थे।

हर-हर शंभू से फेमस हुई थी फरमानी नाज

अभिलिप्सा पांडा के हर हर शंभू से ही फरमानी नाज (Farmani Naaz) को भी लोकप्रियता मिली थी। हालांकि यह बात अलग है कि फरमानी राज को हर हर शंभू (Farmani Naaz Har-Har Shambhu) गाना कॉपी करने के चलते कॉपीराइट विवाद (Farmani Naaz Copy Right Controversy) में भी फसना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब (Farmani Naaz YouTube) से इस गाने को हटा दिया था। हर हर शंभू गाना बनाने वाले जीतू शर्मा ने उन्हें क्रेडिट ना दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी।

वहीं अब फरमानी नाज ने भी हर हर शंभू गाने की सफलता के बाद बैक-टू-बैक 2 कृष्ण भजन (Farmani Naaz Krishan Bhajan) रिलीज किए हैं। उनके दोनों कृष्ण भजन हरे कृष्णा और दीवानी दीवानी सुपरहिट (Farmani Naaz Janmashtami song) साबित हुए हैं। ऐसे में अगर आपने भी फरमानी नाज और अभिलिप्सा पांडा दोनों के कृष्ण भजन (Abhilipsa Panda Janmashtami song) सुने हैं, तो बताइए आपको कौन सा पसंद आया है।

Kavita Tiwari