Raju Srivastava Daughter: अंतरा श्रीवास्तव को मिला था राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, ऐसे बहादुरी से बचाई थी मां की जान

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) इस समय जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं उनके परिवार का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग जीतकर वापस लौटेंगे। राजू की पत्नी और उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव (Raju Srivastav Daughter Antara Srivastav) का कहना है कि वह एक वॉरियर है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह जिंदगी की जंग जीतकर जल्द वापसी जाएंगे।

Raju Srivastav

कौन है राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव की बेटी का नाम साल 2006 में पहली बार सुर्खियों में आया था। इस दौरान वह महज 12 साल की थी और उन्होंने अपने साहस से पूरे देश का दिल जीत लिया था, जिसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित भी किया था। राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने महज 12 साल की उम्र में अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी मां की जान बचाई थी, बल्कि अपने पूरे परिवार को खुद पर गर्व करने का एक साहसी क्षण भी दिया था।

Raju Srivastav

अंतरा श्रीवास्तव को क्यों मिला था राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

यह वाकया साल 2006 का है, जब राजू श्रीवास्तव के घर में चोर घुस आए थे। उस वक्त घर पर अंतरा श्रीवास्तव अपनी मां शिखा श्रीवास्तव के साथ अकेली थी। चोरों के पास बंदूक थी जिसकी नोक पर उन्होंने शिखा श्रीवास्तव को बंदी बना लिया था, लेकिन इस दौरान अंतरा ने अपनी सूझबूझ और समझदारी से काम लिया और जैसे तैसे वह अपने बेडरूम में पहुंच गई। वहां से उन्होंने अपने पिता और पुलिस को फोन किया। इतना ही नहीं इसके बाद अंतर ने बेडरूम से अपने घर के वॉचमैन को आवाज लगाकर पुलिस को फौरन लाने के लिए भी कहा। अंतरा की सूझबूझ से वॉचमैन तुरंत पुलिस को लेकर पहुंचा और उसने चोरों को पकड़वा दिया। अंतरा की इस बहादुरी और समझदारी के लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था।

Raju Srivastav

क्या काम करती है अंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव है। अंतरा श्रीवास्तव ने फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम कर चुकी है। 28 साल की अंतरा ने अब तक शादी नहीं की। वहीं बीते कुछ दिनों से पिता को लेकर सामने आ रही अफवाहों पर भी अंतर ने अपना रियेक्शन देते हुए लोगों से इस तरह की अफवाह न फैलाने की अपील की है। फिलहाल राजू श्रीवास्तव वेलटीलेटर पर है और 9 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

Raju Srivastav

वहीं हाल ही में राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त अहसान कुरैशी ने मीडिया से बातचीत क दौरान बताया था, कि राजू श्रीवास्तव की देखभाल कर रही डॉक्टरों की टीम ने पूरी उम्मीद खो दी थी, लेकिन परिवार को पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर घर वापसी करेंगे। ऐसे में वह भी ईश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।