शादी के लायक है राजू श्रीवास्तव की बेटी, बेटा अभी घर संभालने लायक नहीं…पत्नी ने हाथ जोड़कर की लोगों से अपील

कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की एक पूरी टीम उनकी सेहत (Raju Srivastava Health Update) पर निगरानी बनाए हुए हैं। हाल ही में राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर उनके करीबी दोस्त अहसान कुरैशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि डॉक्टरों ने उम्मीद खो दी थी, लेकिन उनके परिवार को लगता है कि राजू श्रीवास्तव एक फाइटर है और वह मौत को मात देकर घर वापसी करेंगे।

Raju Srivastava

राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने की लोगों से अपील

वही अब राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने मीडिया में वायरल हो रही राजू श्रीवास्तव की खबरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने उनकी सेहत को लेकर वायरल हो रही खबरों पर कहा- राजू जी की हालत स्थिर है और डॉक्टर अपना काम दिन-रात बेहद लग्न से कर रहे हैं, ताकि वह जल्दी से जल्दी ठीक हो सके। हमें डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है। राजू जी फाइटर है, वह जिंदगी का यह युद्ध जीतेंगे और आप सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आएंगे। यह मेरा आप सभी से वादा है।

Raju Srivastava

पत्नी ने बताया- अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत

इस दौरान शिखा श्रीवास्तव ने लोगों से अपील भी की। उन्होंने कहा- हमें शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिल रहे हैं। बहुत सारे लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लोग उनके स्वास्थ्य के लिए पूजा भी करा रहे हैं। मैं जानती हूं इन सभी का रिजल्ट पॉजिटिव आएगा। मुझे मालूम है कि सबकी दुआएं बेकार नहीं जाएगी। मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करें।

Raju Srivastava

शिखा श्रीवास्तव ने अफावहें ना फैलाने की अपील की

इसके साथ ही शिखा श्रीवास्तव ने आगे यह भी कहा कि- मैं आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि प्लीज राजू जी की हेल्थ को लेकर किसी भी तरह की झूठी अफवाह ना फैलाएं, क्योंकि यह अफवाह परिवार, डॉक्टर्स और सभी का आत्मविश्वास तोड़ देती है। डॉक्टर अपना बेहतर काम कर रहे हैं और मैं नहीं चाहती कि नेगेटिविटी का उन पर कोई प्रभाव पड़े। अभी हमें प्रार्थना की जरूरत है। आप नेगेटिव न्यूज़ को रोकिए, ये अफवाहें काफी डिस्टर्ब है।

Raju Srivastava

बीते 9 दिनों से नहीं आया राजू श्रीवास्तव को होश

बता दें राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल राजू श्रीवास्तव कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस बिल्डिंग के आईसीयू में एडमिट है। उनके परिवार का कहना है कि वह एक फाइटर है और जल्द ही ठीक हो कर वापसी करेंगे। 58 साल के राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटीलेटर पर है और 8 दिन से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

बुधवार को हालत में सुधार की आई थी खबर

राजू श्रीवास्तव की हालत में बुधवार को कुछ सुधार देखा गया था। इस दौरान खबर आई थी कि उन्होंने अपना हाथ हिलाया है, लेकिन अचानक गुरुवार को एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया। फिलहाल सभी की उम्मीदें दुआओं पर टिकी है। उनके परिवार, दोस्त, करीबी और उन्हें चाहने वाले सभी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

अहसान कुरैशी ने की लोगों से दुआएं करने की अपील

राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त एहसान कुरैशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राजू की बेटी शादी लायक है और उनका बेटा भी अभी काफी छोटा है। ऐसे में हम ईश्वर से उनके जल्द से जल्द रिकवर करने की प्रार्थना करते हैं। साथ ही हम राजू श्रीवास्तव के दोस्तों, करीबियों और उन्हें चाहने वालों सभी से भी अपील करते हैं कि वह ईश्वर से उनके ठीक होने की कामना करें।

Raju Srivastava

राजू संग पिछली मुलाकात को अहसान ने किया याद

मीडिया से बातचीत के दौरान अहसान कुरैशी ने इस दौरान राजू श्रीवास्तव से अपनी आखिरी मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने कहा- मैं पिछली बार राजू से ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित उनके ऑफिस में मिला था। उनका मोरीगोल्ड बिल्डिंग में एक ऑफिस है। वह जब भी लखनऊ आते हैं, तो अपने दोस्तों के साथ कॉफी पीते थे। मैंने और सुनील पॉल में उनसे मिलकर पूछा था कि- फिल्मों से मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें। मैं सभी से अपील करता हूं कि उनके जल्द ठीक होने की कामना करें…

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।