सोशल मीडिया सेंसेशन क्वीन ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) बीते कुछ दिनों से चाहत खन्ना (Chahat Khanna) के साथ तू-तू, मैं-मैं को लेकर खासा चर्चाओं में छाई हुई है। चाहत खन्ना और उर्फी जावेद (Urfi Javed And Chahat Khanna) के बीच शुरू हुई स्टेटमेंट कॉन्ट्रोवर्सी में दोनों ने एक दूसरे पर अपने-अपने अंदाज से तंज कसा था। वहीं अब ऊर्फी जावेद को अपने एक स्टेटमेंट (Urfi Javed Statement) को लेकर पछतावा हो रहा है। ऊर्फी जावेद का कहना है कि उन्हें चाहत खन्ना के तलाक (Urfi Javed On Chahat Khanna Divorce) तक नहीं जाना चाहिए था। ऊर्फी जावेद ने अपने इस बयान पर शर्मिंदगी जाहिर करते हुए कहा कि वह काफी नीचे गिर गई थी। अब उन्हें इस बात की शर्मिंदगी है।
चाहत खन्ना के तलाक पर बोल पछता रही ऊर्फी
उर्फी जावेद ने पैपराजी से बातचीत के दौरान अपने उस कमेंट को लेकर शर्मिंदगी जाहिर की, जो उन्होंने चाहत खन्ना के तलाक को लेकर दिया था। जहां एक ओर ऊर्फी जावेद के उस कमेंट के वायरल होने के बाद लोगों ने उनका साथ दिया था, तो वहीं अब खुद उर्फी जावेद ने अपने बयान पर शर्मिंदगी जाहिर की है। ऊर्फी का कहना है कि उन्हें चाहत खन्ना के तलाक को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए था।
चाहत खन्ना ने ऊर्फी के कपड़ों को लेकर किया था कमेंट
बीते कुछ महीनों से ऊर्फी जावेद का नाम उनके अतरंगी आउटफिट के चलते हर दिन खबरों के गलियारों में छाया रहता है। आम जनता से लेकर इंडस्ट्री के कई स्लैब्स तक ऊर्फी जावेद को उनके आउटफिट को लेकर ट्रोल कर चुके हैं। इस कड़ी में हाल ही में चाहत खन्ना ने भी उनके कपड़ों पर नेगेटिव कमेंट किया था, जिसके बाद उर्फी ने पलटवार करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर काफी बातें लिखी थी। इतना ही नहीं अपने इस पोस्ट में उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना के तलाक को लेकर भी काफी कुछ कह दिया था।
क्यों पछता रही है ऊर्फी जावेद?
वहीं अब पैपराजी से बातचीत के दौरान उर्फी ने अपने बयान को लेकर पछतावा जाहिर किया है। ऊर्फी बोलीं- मुझे लगता है कि मैं गलत थी, मैं काफी नीचे गिर गई… कोई कुछ भी कहे, मुझे शांत रहना चाहिए था। इसके बाद जब उनसे कहा गया कि- चाहत ने उनके कपड़ों पर कमेंट किया था… तो इस पर उर्फी बोली- पूरी दुनिया करती है, लेकिन मुझे उनके तलाक को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए था।
लोगों ने की ऊर्फी जावेद की तारीफ
बता दें यह पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो। ऊर्फी जावेद को हर दिन उनके अटपटे आउटफिट के चलते कमेंट सेक्शन में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। उर्फी के बोल्ड और बेबाक अंदाज की तारीफ करने वालों से ज्यादा उन्हें ट्रोल करने वालों की लिस्ट लंबी होती है। वहीं अब ऊर्फी जावेद के इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने उनके इस रवैया की तारीफ की है। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने कहा है कि- ठीक है अगर उसने गलती की, तो मीडिया के सामने आकर माफी मांगने की हिम्मत भी दिखाई।