बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से फेमस हुई तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Tejasswi Prakash and Karan Kundra) की जोड़ी लोगों की फेवरेट कपल जोड़ी में शुमार हो चुकी है। यहीं वजह है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाने लगा है। दोनों अक्सर एक साथ मीडिया के कैमरे में कैद होते नजर आते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो यह भी देखा गया है कि जहां-जहां तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जाते हैं, वहां मीडिया के कैमरे भी पहुंच जाते हैं। हाल ही में हद तो तब हो गई जब रेस्टोरेंट, डिनर, स्ट्रीट, शूटिंग सेट के साथ-साथ पैपराजी फोटोग्राफर की टीम उनके वॉशरूम (Tejasswi Prakash and Karan Kundra Spotted Outside Washroom) के बाहर भी पहुंच गई।
करण-तेजस्वी के पीछे वॉशरुम के बाहर पहुंची फोटोग्राफर की टीम
दरअसल हाल ही में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश मुंबई में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान तेजस्वी और करण की तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर शोरूम के बाहर आकर खड़े हो गए। ऐसे में जब तेजस्वी वॉशरूम से बाहर निकली, तो वहां फोटोग्राफर की भीड़ देखकर दंग रह गई।
View this post on Instagram
फोटोग्राफर की भीड़ देख चौक गए तेजस्वी-करण
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा दोनों इन दिनों हर जगह खबरों के गलियारों में छाए रहते हैं। ऐसे में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का पीछा हमेशा पैपराजी फोटोग्राफर करते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो यह भी देखा गया है कि तेजस्वी पैपराजी के कैमरों से भागती है। ऐसे में हाल ही में जब वह एक इवेंट में पहुंची तो पैपराजी कैमरापर्सन वॉशरूम के बाहर ही उनका इंतजार करते दिखे। वहीं जब कपल वॉशरूम से बाहर आया तो फोटोग्राफर की भीड़ देख कर चौक गया। इस दौरान जहां वॉशरुम के बाहर निकलते ही भीड़ देखकर तेजस्वी ने हैरानी जताई, तो वही करण ने भी मुंह खोलकर अजीब सा रिएक्शन दिया।
लाखों में है तेजस्वी-करण की फैन फोलोइंग
तेजस्वी और कारण इस समय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। फैंस तेजस्वी और करण की जोड़ी को लेकर यह जानने को काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर दोनों शादी के बंधन में कब बनने वाले हैं। बिग बॉस के बाद से जब भी दोनों की कोई तस्वीर वायरल होती है, तो कमेंट सेक्शन में यह सवाल जरूर उठता है।
कब शादी करेंगे तेजस्वी और करण कुंद्रा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही शादी (Tejasswi Prakash and Karan Kundra Marriage) करने वाले हैं। दोनों के परिवार शादी की तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं। हाल ही में करण कुंद्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद खुलासा किया था कि तेजस्वी और वह तैयार है और उनके परिवार वाले ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं। ऐसे में दोनों फिलहाल एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी की प्लानिंग भी करेंगे। फिलहाल वह अपने करियर को लेकर थोड़ा फोकस है।