kanishka soni marriage : बदलते दौर के साथ लोगों की सोच, रहन-सहन और रिलेशनशिप स्टेटस सब कुछ बदल रहा हैं। ऐसे में आज के इस मॉडर्न वर्ल्ड में कई लड़कियां ऐसी हैं, जिनका कहना है कि उन्हें सिंगल लाइफ स्टाइल जीना ज्यादा पसंद है। ऐसे में टीवी सीरियल दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) इस समय हर जगह सुर्खियों में छाई हुई है। कनिष्का सोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
एक्ट्रेस ने क्यों कर ली खुद से शादी
कनिष्का सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Kanishka Soni Instaagram) पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर (Kanishka Soni Photos Viral) की है, जिनमें उन्होंने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है। कनिष्का की यह तस्वीरें देखकर हर कोई उनकी शादी (Kanishka Soni Marry Herself) की चर्चा करना शुरू हो गया है। कनिष्का ने इन फोटोस को शेयर करते हुए जो कैप्शन में लिखा है, उसमें सबके होश उड़ा दिए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खुद से ही शादी (Kanishka Soni Marriage) कर ली है।
View this post on Instagram
कनिष्का सोनी ने इन तस्वीरों में अपने गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है और तस्वीरों के साथ पोस्ट ने लिखा- मैंने खुद से शादी कर ली है। मैंने अपने सारे सपने खुद ही पूरे किए हैं और जिस एक इंसान के साथ मैं प्यार में हूं, वो मैं खुद ही हूं… मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है। मैं अपने गिटार के साथ हमेशा अकेले और एकांत में खुश हूं। मैं देवी हूं, मैं मजबूत और शक्तिशाली हूं… शिव और शक्ति सब कुछ मेरे अंदर हैं…थैंक्यू…
View this post on Instagram
खुद से शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर छाई कनिष्का सोनी
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही वायरल होने लगी। हर कोई उनके इस अंदाज और बयान को लेकर चर्चा करना शुरू हो गया। फैंस भी एक्ट्रेस की फोटोज पर जमकर रियेक्शन दे रहे हैं। इस दौरान कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में कहा है कि कनिष्का सोनी ने काफी बोल्ड मूव लिया है। एडवेंचर से प्यार करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी का यह अंदाज़ हर किसी को हैरान कर रहा है।
कनिष्का सोनी का कहना है कि उन्हें एडवेंचर से बहुत प्यार है। उनका कहना है कि वह अपने हर दिन में कुछ ऐसी चौका देने वाली चीजें कर अपने दिन को यादगार बनाती है। कनिष्का कहती है कि मुझे पार्टी करना पसंद नहीं है, मैं पार्टीज करना अवॉइड करती हूं…
कई टीवी सीरियल में कर चुकी है काम
बता दें कनिष्का सोनी अब तक कई टीवी शोज में काम कर चुकी है। उन्होंने दीया और बाती हम, पवित्र रिश्ता, देवी आदि पराशक्ति टीवी सीरियल में काम किया है। हाल फिलहाल कनिष्का सोनी अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर खासा चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉलीवुड डेब्यू के लिए ही उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री को अलविदा कहा है।