जरा सी बात के लिए भारत छोड़ इस देश में बसना चाहते थे Akshay Kumar, बोले- बहुत परेशान हो गया था

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक अक्षय कुमार(Akshay Kumar) आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की है। हालांकि खिलाड़ी कुमार की झोली में कई फ्लॉप फिल्में भी है और इसी लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई फ़िल्म ‘रक्षाबंधन’ की जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है। वैसे तो खिलाड़ी कुमार अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों का हिस्सा बने रहते हैं। लेकिन एक चीज को लेकर वह हमेशा ही लोगों के बीच बेहद ट्रोल हुए हैं और वो है उनकी नागरिकता(akshay kumar citizenship)। ये तो हर कोई जानता है कि अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है और इस कारण उन्हें कई बार ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब एक्टर ने इन मुद्दों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलकर अपनी बात रखी है।

Akshay Kumar

खिलाड़ी कुमार ने बताई हैरान करने वाली सच्चाई :-

इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का कनाडा सिटीजनशिप को लेकर बयान बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बयान में अक्षय ये कहते नजर आ रहे हैं कि उनके जीवन में एक वक्त ऐसा आया था, जब वह सब कुछ छोड़कर कनाडा वापस जाने वाले थे। मालूम हो कि अक्षय कुमार के पास भारत की नही बल्कि कनाडा की नागरिकता है। इसलिए कई बार लोग उन्हें कनाडा कुमार कहकर भी खूब ट्रोल करते हैं। लेकिन इन सब के बीच खिलाड़ी कुमार ने एक ऐसी बात बताई है जिसे जानकर लोग हैरान हो जाएंगे।

Akshay Kumar

देश छोड़कर कनाडा जाने वाले थे अक्षय कुमार :-

एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए गए अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, ‘कई साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थी। करीब 14-15 फिल्में फ्लॉप हुई। तब मेरे मन में आया कि मुझे शायद कहीं और जाकर काम करना चाहिए। उस वक्त मेरे एक दोस्त ने कहा कि तुम कनाडा शिफ्ट हो जाओ। मेरा दोस्त भी कनाडा में ही रहता था। वहां पर बहुत सारे लोग काम के लिए जाते हैं और वो अब भी इंडियन है। तब मैंने सोचा कि किस्मत मेरा साथ यहां नहीं दे रही तो मुझे कुछ और सोचना होगा। तभी कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया और वो मिल गई।’

इतना ही नही अक्षय कुमार ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा पास पासपोर्ट है। जो कि एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए होता है। मैं एक भारतीय हूं, अपने सभी टैक्स का भुगतान करता हूं। मैं वहां पर भी टैक्स दे सकता हूं लेकिन अपने देश में भुगतान करता हूं और अपने देश में ही रहूंगा।’

Akshay Kumar

जल्द नई फिल्मों के साथ आएंगे पर्दे पर नजर :-

मालूम हो कि अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई ये तीसरी फिल्म है जो की बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब रही है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी लोगों पर अपना जादू नही चला पाई थी। हालांकि खिलाड़ी कुमार अपनी कुछ और फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं। ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा पाती है या नही।