हमारे हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी है। भले ही ये कलाकार फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर ना आये हो, लेकिन अपने साइड रोल से ही उन्होंने दर्शकों के दिलों को जीता है। इन्ही में से एक कलाकार है सोल्जर फिल्म(soldier film) में ‘जो जो’ का रोल निभाने वाले अभिनेता जीतू वर्मा(Jitu Verma)। जीतू बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाकर लोगों के बीच अपना नाम कमाया है और उन्हीं में से एक थी साल 1998 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘सोल्जर’।
काफी अतरंगी था जीतू वर्मा का लुक :-
इस फ़िल्म में आमिर खान और प्रीति जिंटा के अलावा कई कलाकार मुख्य किरदार में थे। वही जीतू वर्मा ने इसमें अभिनेता शरत सक्सेना के बेटे का रोल निभाया था जिसका नाम जो जो होता है। वैसे इस फ़िल्म में जीतू अपने किरदार के अलावा अपने लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में एक अलग तरह की विग पहनी थी जो उनके लुक को और भी ज्यादा खतरनाक बना रहा था। हालांकि इस फ़िल्म में विलेन के किरदार के अलावा जीतू ने कई जगह पर कॉमेडी भी की है। इस फ़िल्म में भले ही जीतू वर्मा का लुक काफी अतरंगी हो मगर अब उनका लुक पहले से काफी बदल चुका है।
कई बड़ी फिल्मों में कर चुके हैं काम :-
काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाकर रखने वाले जीतू वर्मा की स्मार्टनेस आज भी उतनी ही बरकरार है। आपको बतादें कि जीतू को घुड़सवारी का बेहद शौक है और यही वजह है कि वह अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घुड़सवारी की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि जीतू वर्मा का घुड़सवारी का एक क्लब है जहां लोग अक्सर घुड़सवारी करने के लिए जाते रहते हैं। मालूम हो कि एक्टर सोल्जर के अलावा बड़े मियां छोटे मियां, बादल, टार्जन: द वंडर कार, बोल बच्चन और जय हो जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उन्हें आखिरा बार अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में देखा गया था।