मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को अचानक दिल का दौरा (Raju Srivastav suffered From Heart Attack) पड़ गया है, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल स्थित जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तत्काल एम्स में भर्ती (Raju Srivastava admitted to AIIMS) कराया गया। फिलहाल उनकी कंडीशन में सुधार बताया जा रहा है।
राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव होटल में मिड डे वकआउट कर रहे थे। इस दौरान जब वह ट्रेडमिल पर थे, तो अचानक गिर पड़े। राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक माइल्ड हार्ट अटैक था। वह 2 दिन तक ऑब्जरवेशन (Raju Srivastava Health Update From AIIMA) में रहेंगे और फिलहाल डॉक्टर्स उनकी सेहत का ख्याल रख रहे हैं। 2 दिन बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
कैसी है अब राजू श्रीवास्तव की तबीयत
बता दे राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने की खबर जैसे ही इंडस्ट्री में फैली, सभी लोग चौक गए और तुरंत सब उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। वह इस खबर ने फैंस को भी परेशान कर दिया। राजू श्रीवास्तव के फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
एक्सरसाइज के दौरान पड़ा दौरा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव एक्सरसाइज कर रहे थे कि उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। इसके बाद वह तुरंत गिर पड़े, तभी वहां खड़े उनके ट्रेनर ने उन्हें तुरंत उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्हें दो बार सीपीआरपी दिया गया।
सुनील पाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर उनके एक करीबी दोस्त कॉमेडियन सुनील पाल (Comedian Sunil Pal) ने एक वीडियो जारी कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने कहा -यह सच है कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें एम्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। आप सभी की दुआ से, ईश्वर की कृपा से अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है… और वह खतरे से बाहर है।
Get well soon #RajuShrivastav bhai ji
????स्वस्थ रहे मै यही कामना करता हूँ ❤️ pic.twitter.com/kZ7O719Uq8— Sunil Pal Comedian (@iSunilPal) August 10, 2022
सुनील पाल ने इस दौरान कहा- राजू भाई आप जल्दी से ठीक हो जाए… हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं… अच्छे हो जाइए और हम सब के लिए यह खुशी की खबर होगी कि आप बिल्कुल ठीक है, बहुत अच्छे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जल्दी ठीक हो जाएं राजू श्रीवास्तव भाई जी… स्वस्थ रहे यही कामना करता हूं।
कॉमेडी के किंग है राजू श्रीवास्तव
58 साल के राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Age) को आज भी कॉमेडी की दुनिया का किंग कहा जाता है। उनके जोक और उनकी कॉमिक टाइंमिग को लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैन है। राजू श्रीवास्तव को लेकर कहा जाता है, कि वह जब भी स्टेज पर आते हैं, लोग हंस-हंस कर अपना पेट पकड़ने को मजबूर हो जाते हैं।