यूपी के शामली से एक अनोखा मामला सामने आया है। हर युवक का सपना होता है कि उसकी जिंदगी में पत्नी हो और वह उसके साथ खुश रहे। लेकिन यूपी का अजीम मंसूरी नाम का युवक अपनी शादी ना होने से बेहद दुखी है, और उसने अपने थाने के कोतवाल से प्रार्थना की है कि जीवनसाथी की तलाश करने में उसकी मदद की जाये। उसने एक प्राथना पत्र के जरिये गुहार लगायी है। यह प्राथना पत्र लेकर वह थाने पहुंच गया। इससे पहले उसने एसडीएम से मिलकर मुख्यमंत्री योगी तक से अपनी शादी कराने की गुहार लगा चुके है।
जब अजीम मंसूरी अपनों शादी का प्रस्ताव योगी जी के सामने रखा तो उन्होंने कहा कि “मेरी शादी तो खुद नहीं हुई, तो मैं आपकी कैसे करा दूँ”। अजीम मंसूरी कैराना कोतवाली क्षेत्र के जुड़वाँ कुआं मोहल्ला के रहनेवाले हैं। वे अपने भाई बहन में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से मैं शादी के लिये इन्तजार कर यह हूँ लेकिन कद कम होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही।
अजीम ने बताया कि जब वह अपनी शादी की गुहार लेकर कोतवाली गया था तो पुलिसवालों ने उनसे कहा कि, हम देखेंगे आपके लिये लड़की और जो लड़की मिल गयी तो आपकी शादी करा देंगे। अजीम इस बात से खफा हैं कि उनके प्रार्थना पत्र पर गौर नहीं किया जा रहा।
उनकी शादी के लिये लड़की कैसी हो, इस पर अजीम ने कहा लड़की कैसी भी हो , बस पढ़ी लिखी होनी चाहिये। अजीम खुद दूकान पर बैठता है।उसके लिये कई रिश्ते आए, लेकिन कम हाइट की वजह से कोई पक्का नहीं हो पाया। शादी का सपना संजोए अजीम ने अपनी तन्हाई का आलम बताते हुए बताया कि जीवनयापन करना एक समस्या बनी हुई है, वह चाहता है कि अब उसके जीवन में साथ निभानेवाली एक धर्मपत्नी भी साथ हो।
लेकिन कद कम होने से उसका यह सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है। अजीम ने जो कहा उसके अनुसार’ मैं बहुत परेशान हूँ, पत्नी के बगैर मुझे रात को नींद भी नहीं आती, कई बार प्राथना पत्र दे चुका हूँ लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं करता’। अपनी ख्वाहिश बताते हुए कहा कि जब उसकी शादी हो जायेगी तो उसकी इच्छा है कि वह हनीमून मनाने के लिये गोवा, शिमला और मनाली जाए। उत्तर प्रदेश में गरीबों की शादी कराने की योजना चलाई हुई है। अब देखना यह है कि सरकार अजीम को जीवनसाथी दिलाने में उसकी मदद कर पाती है या नहीं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024