कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ऑनस्क्रीन बुआ उपासना सिंह (Upasna Singh) ने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में केस दर्ज कराया है। उपासना सिंह ना सिर्फ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी है, बल्कि वह पंजाबी फिल्म को प्रोड्यूस भी करती है। उपासना सिंह का कहना है कि मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Upasana Singh And Harnaz Kaur Sandhu) ने उनके साथ किए एक कांटेक्ट का उल्लंघन किया है। ऐसे में उन्हें नुकसान की भरपाई हर्जाना देकर करनी होगी।
उपासना सिंह ने हरनाज के खिलाफ दर्ज कराया केस
गौरतलब है कि उपासना सिंह ने अपने वकील करण सचदेवा और अवनीत कौर के माध्यम से कोर्ट में हरनाज संधू के खिलाफ कांटेक्ट का उल्लंघन करने और नुकसान के हर्जाने का दावा करते हुए यह याचिका दायर की है। उपासना सिंह का कहना है कि वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थी, जिसमें काम करने के लिए हरनाज ने पहले हामी भरी थी, लेकिन इस फिल्म के बनने के बाद वह प्रमोशन के लिए आगे नहीं आई और अब वह फोन भी नहीं उठाती।
हरनाज संधू के रवैये से परेशान है उपासना सिंह
उपासना सिंह का कहना है कि उनके पास हरनाज संधू के खिलाफ सबूत भी है। वहीं इस मामले में याचिका दायर होने के बाद कोर्ट के द्वारा उन्हें समन किया जाएगा। केस के मुताबिक साल 2020 में हरनाज संधू ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। उस दौरान उन्होंने संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो LLP के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस स्टूडियो को खुद उपासना सिंह चलाती है।
उपासना सिंह का कहना है कि उन्होंने बाई जी कुटणगें नाम की एक पंजाबी फिल्म बनानी थी। इसमें उन्होंने हरनाज को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया था। एग्रीमेंट के तहत आर्टिस्ट का फिल्म की प्रमोशनल एक्टिविटीज में भी रहना जरूरी था। साथ ही फिजिकल और वर्चुअल दोनों तरीके से फिल्म का प्रमोशन करना था, लेकिन हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनके इस व्यवसायिक और कांट्रेक्चुअल एग्रीमेंट को तोड़ा है।
मिस यूनिवर्स बनने के बाद बदल गई हरनाज
उपासना सिंह ने कहा हरनाज ने पूरी तरह से खुद को कास्ट और क्रू सभी से अलग कर लिया है। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू खुद को बड़ी स्टार समझने लगी है। इतना ही नहीं उन्होंने टीम मेंबर्स के फोन उठाना भी बंद कर दिया है। उपासना सिंह ने कहा कि मुझे इस फिल्म के जरिए अपने बेटे को लॉन्च करना था, लेकिन हरनाज संधू के संपर्क में ना आने की वजह से मेरा बड़ा नुकसान हुआ है। बार-बार हमे फिल्म की रिलीज को टालना पड़ रहा है। इसलिए हरनाज के खिलाफ उन्होंने कोर्ट में केस दायर किया है।