स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम नैतिक उर्फ करण मेहरा (Karan Mehra) बीते कुछ दिनों से अपनी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) संग विवादों में घिरे हुए हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी तलाक (Karan Mehra And Nisha Rawal) के दरवाजे पर पहुंच गई है। वही अब करण मेहरा ने अपनी पत्नी से अलग होने के बाद उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान करण मेहरा ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों (Karan On Nisha Rawal Extra Marital Affair) को लेकर भी कई चौका देने वाली बातें कही है। साथ ही यह भी कहा कि वह उन्हें उनके बेटे से ना मिलने देती है और ना ही उसे देखने देती है।
करण मेहरा ने निशा रावल पर लगाये गंभीर आरोप
दरअसल हाल ही में करण मेहरा ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने वीडियो में कहा था कि निशा उन्हें उनके बेटे से नहीं मिलने देती और वह किसी गैर मर्द के साथ उनके ही घर में रह रही है। वही अब उन्होंने इस गैर मर्द के नाम का भी खुलासा कर दिया है, जिसे सुनने के बाद आप खुद भी शौक हो जाएंगे। दरअसल करण मेहरा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह चौका देने वाले खुलासे किया। करण ने बताया कि उनकी पत्नी निशा के उनके मुंह बोले राखी भाई रोहित साथिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है।
View this post on Instagram
राखी भाी के साथ ही है नाजायज संबंध- करण मेहरा
इस दौरान करण ने और भी कई बातें कहीं। उन्होंने कहा- निशा पहले रोहित साथिया को भाई मानती थी। वह उसे राखी बांधती थी, लेकिन निशा के उसके साथ ही नाजायज संबंध है। निशा और रोहित उनके घर पर ही एक साथ रहते हैं। करण ने बताया कि रोहित साथिया ने निशा के मुंह बोले भाई के तौर पर उनका कन्यादान भी किया था। मुझे यह सब पिछले साल पता चला पर अगर मैं उस समय कुछ कहता तो लोग मुझ पर यकीन नहीं करते। मुझे 14 साल लग गए सबूत इकट्ठा करने में… इतने साल मैंने लोगों से बात की, एक-एक सबूत जमा किया… कुछ बातें दोस्तों ने बताई… कुछ किसी और ने… और यह सब कुछ मेरे बेटे के सामने हुआ।
कंगना के शो में निशा ने किये थे खुलासे
याद दिला दें कि निशा ने कंगना रनौत के रियालिटी शो लॉकअप में करण को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए थे। निशा रावल ने कहा था कि शादी के बाद भी उनके कई अफेयर रह चुके हैं, जिस पर जवाब देते हुए करण ने कहा- मैं ये सब उस वक्त कहता तो लोग नहीं मानते, उल्टा मुझ पर ही इल्जाम लगाते… मैं अब सबूत के साथ कहता हूं कि निशा रोहन के साथ रहती है और इस रिश्ते को वह भाई बहन का रिश्ता बताती है। करण ने कहा- मुझे बीते कुछ दिनों से अननोन नंबर से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।
बता दे करण मेहरा और निशा रावल बीते काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों कई बार एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। जहां निशा ने करण पर घरेलू हिंसा, मारपीट जैसे कई आरोप लगाए तो वही करण मेहरा ने भी निशा रावल की मानसिक स्थिति को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए थे।