ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की जेठानी और मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार खबरों में छाई हुई है। दरअसल सोफी टर्नर ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। वहीं अब उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है। इतना ही नहीं इन खबरों के साथ ही सोफी टर्नर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Sophie Turner Baby Bump) हो रही है, जिसके सामने आने के बाद उनकी तीसरी प्रेगनेंसी को लेकर लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है।
क्या तीसरी बार मां बनने वाली है सोफी टर्नर
मालूम हो कि सोफी टर्नर 21 दिन पहले ही दूसरी बार मां बनी थी। वहीं अब बेबी बंप के साथ उनकी नई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसकी वजह से सोफी टर्नर की तीसरी प्रेगनेंसी की खबरें शुरू हो गई है। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग कंफ्यूज हो रहे हैं, कि- क्या सोफी टर्नर तीसरी बार प्रेग्नेंट है? दरअसल सोफी टर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। ब्लैक क्रॉप टॉप और लेगिंग्स के साथ उन्होंने ग्रे-ऑरेंज जैकेट पहनी हुई है।
View this post on Instagram
तस्वीर देख फैंस ने उठाये सवाल
सोफी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- फुल ऑफ़ बेबी.. वही उनकी यह सस्पेंस से भरी तस्वीर देख सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं। कोई इन्हें उनकी पुरानी तस्वीर बता रहा है, तो कोई उनकी तीसरी प्रेगनेंसी को लेकर बात कर रहा है। इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- मैं तुम्हारे लिए खुश हूं सोफी… तो वही एक ने कहा- बेबीज को खाना बंद करो सोफी… वही एक यूजर ने सोफी से उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल भी किया है कि- क्या यह पुरानी फोटो है या नई।
हाल ही में बनी थी दूसरी बार मां
बता दे सोफी टर्नर और जो जोनस में 29 जून 2019 को शादी की थी। दोनों की 1 साल की बेटी विला है और हाल ही में 14 जुलाई को उनकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ है। सोफी हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है और उन्होंने सुपरहिट हॉलीवुड वेब सीरीज द गेम्स ऑफ थ्रोन में भी काम किया है।