अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) इन दिनों खासा चर्चाओं में छाई हुई है। वही अक्षय भी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। बता दें यह फिल्म भाई-बहनों के रिश्तों पर आधारित होगी। ऐसे में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी बहन अलका भाटिया (Akshay Kumar Sister Alka Bhatia) संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन की जमकर तारीफ करते हुए कई ऐसी बातें कहीं, जिसने दिल को छू लिया।
बहन संग रिश्ते पर खुलकर बोले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने अपने इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा यह एक अद्भुत बंधन है। आपकी बहन आपकी सबसे अच्छी दोस्त होती है। आप अपना सिर उसके कंधे पर रख सकते हैं। आप सब कुछ उससे साझा कर सकते हैं। वह हमेशा आपके लिए मौजूद रहती है। आपको अपनी बहन से ज्यादा प्यार करने वाला और कोई नहीं मिल सकता।
पुराने दिनों को अक्षय ने किया याद
अक्षय ने इस दौरान अपने पुराने दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा जल्दी उठना और स्कूल से एक दिन की छुट्टी ना लेना… ये सब रक्षाबंधन मनाने की मेरी सबसे पुरानी यादें हैं। अक्षय ने आगे कहा हम दोनों कैथोलिक स्कूल में पढ़ते थे और त्यौहार मनाने के लिए हमें एक दिन की छुट्टी नहीं मिलती थी। सुबह-सुबह खाने की मेज पर बैठने की रस्म थी, क्योंकि अलका मेरी कलाई पर राखी बांधती थी और मैं आशीर्वाद देने के लिए उसके पैर छूता था। इसके बाद मेरे पापा मुझे कुछ पैसे देते थे, जो मैं अपनी बहन को दे देता था। मैं आज भी उसी रसम का पालन करता हूं। मैं सुबह-सुबह अपनी बहन के घर जाता हूं। अपनी कलाई पर राखी बंधवा आता हूं और उनके पैर छूता हूं। इतने सालों में हमारे बीच कुछ नहीं बदला है।
बहन अल्का की अक्षय ने की जमकर तारीफ
अक्षय कुमार ने इस दौरान प्यार और खुशी से भरे दिनों को याद करते हुए काफी कुछ कहा… उन्होंने अपनी बहन के बारे में भी बात की। अक्षय ने कहा बहने सबसे अच्छी होती है और मैं इस बात से सहमत हूं, क्योंकि जब मैं अपना घर देखता हूं… तो मैं कहूंगा कि मेरी बहन एक व्यक्ति के रूप में भी मुझसे बहुत बेहतर है।
कब रिलीज होगी फिल्म रक्षाबंधन
बता दे अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राखी के त्यौहार के दिन है इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया गया है। कॉमेडी ड्रामा से भरी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सादिया खतीब, भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अक्षय की भाई-बहनों के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित यह फिल्म लोगों के दिलों पर कितनी छाप छोड़ती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024