बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ (katrina kaif) का कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (katrina kaif Instagram Hacked) कर लिया गया था। हालांकि इस दौरान जल्द ही इसे रिकवर भी कर लिया गया। वहीं अब ट्विटर पर कैटरीना कैफ के अकाउंट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा है कि कैटरीना कैफ के अकाउंट का नाम बदला हुआ है। एक्ट्रेस के अकाउंट पर किसी दूसरी लेडी का ही नाम नजर आ रहा है। कैटरीना के अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
क्या लीक हो गया कैटरीना का सोशल मीडिया अकाउंट
इस दौरान कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह कहा है कि कैटरीना का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हाल ही में कैटरीना कैफ ने लहंगे में कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इसके अलावा कैटरीना कैफ का फ्लोरल प्रिंट आउटफीट फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है।
View this post on Instagram
दरअसल इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन दिया था- ‘इस ग्रैंड रिवील के इंतजार में’… इसी के बाद कैटरीना की प्रोफाइल में नाम का ये बदलाव देखा गया। ऐसे में लोगों को अब ये समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर नाम क्यो बदला… क्या सच में अकाउंट हैक हो गया है।
Actress #KatrinaKaif‘s instagram account was hacked by a hacker.
Now everything is fine pic.twitter.com/Bgu2Pr4R70— Truth poll (@telly_truth1) August 4, 2022
नए प्रोजेक्ट को लेकर दिया हिंट
दरअसल कैटरीना कैफ ने इस कैप्शन में खुद उन्होंने हिंट दिया कि वह गौरी खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है। कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं हुआ है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने प्रोफाइल का नाम खुद कैटरीना ने ही बदला था। मालूम हो कि कैटरीना ने कमेडिया मोडरेट्स से अपना नाम बदल दिया था, लेकिन जैसे ही लोग हैक होने की बात करने लगे तो तुरंत ही कैटरीना ने अपने प्रोफाइल का नाम फिर से ठीक कर दिया।