टेलीविजन के सबसे फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके 14वें सीजन के शुरू होने के साथ जहां फैंस की बेसब्री खत्म हो जाएगी, तो वही एक गुड न्यूज़ भी मिलेगी। दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में प्राइज मनी (Kaun Banega Crorepati 14 Prize Money) को 7 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 7.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
देश की आजादी का 75वां जश्न मनायेगा ‘करोड़पति मंच’
कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन का पहला प्रीमियम एपिसोड (Kaun Banega Crorepati 14 Episode) बेहद जबरदस्त होने वाला है। इसमें सुपरस्टार आमिर खान के साथ-साथ स्पोर्ट्स आइकन मैरी कॉम, सुनिल छेत्री और मिताली मधुमिता अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलती नजर आएंगी।
गौरतलब है कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का मंच भी जबरदस्त जश्न मनायेगा। इसके लिए निर्माताओं ने देश की आजादी के 75 साल को एक एपिसोड समर्पित किया है। इस एपिसोड में आमिर खान (Amir Khan) (Sunil Chhetri), सुनील छेत्री और मैरी कॉम (Mary Kom) सहित स्पोर्ट्स आइकन मिताली मधुमिता (Mitali Madhumita) हॉट सीट पर बैठेंगी। बता दे मिताली मधुमिता वही है जिन्होंने देश की पहली महिला अधिकारी का वीरता पुरस्कार जीता था।
कितनी बढ़ी कौन बढ़ेगा करोड़पति की प्राइज मनी
इसके साथ ही कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन की प्राइस राशि भी बढ़ा दी गई है। बता दें इस साल 7 करोड़ के बजाय 7.5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी विजेता को मिलेगी। इसके साथ ही 7.50 लाख रुपए का एक नया सुरक्षित आश्रय भी शुरू किया गया है, ताकि जो अंतिम 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब न दे सके वह 75 लाख रुपये घर ले सकें।