28 जुलाई यानी गुरुवार को रिलीज होने वाली कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोना (Vikrant Rona) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा इस समय हर जगह हो रही है। दरअसल इस फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी नजर आई। साथ में उनके रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और सलमान खान (Salman Khan) भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे। वही फिल्म की रिलीज (Vikrant Rona Release Date) को लेकर मीडिया कई तरह के सवाल कर रही थी। इस बीच रितेश देशमुख सलमान के सामने कुछ ऐसा कह गए कि सलमान भड़क गए और सलमान का यह रवैया टॉक ऑफ द सोशल मीडिया बन गया है।
सलमान ने खुलेआम की कैटरीना की तारीफ
दरअसल फिल्म की रिलीज को लेकर आयोजित किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया सलमान, रितेश और जैकलिन तीनो से सवाल कर रही थी। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे रितेश देशमुख को बीच में काटकर सलमान ने अचानक से कैटरीना की तारीफ करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वह इसके लिए रितेश देशमुख से भिड़ भी गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह सवाल कर रहे हैं कि- क्या सलमान कैटरीना को नहीं भूल पाए हैं?
आपस में भिडे सोशल मीडिया फैन
सलमान के इस रवैया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां इस दौरान सलमान-कैटरीना की जोड़ी को पसंद करने वाले उनके फैंस काफी खुश हैं। तो वही विकी कौशल और कैटरीना की जोड़ी को पसंद करने वाले फैन इस पर जमकर कमेंट बाजी भी कर रहे हैं।
रितेश ने जैकलीन की तो सलमान ने कैटरीना की तारीफ की
बता दे विक्रांत रोना की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए रितेश देशमुख ने कहा कि उन्होंने जैकलिन की पहली फिल्म में उनके साथ काम किया है। तब जैकलिन को बॉलीवुड स्टाइल डांस करना बिल्कुल नहीं आता था। रितेश ने जैकलिन की तारीफ करते हुए कहा- तब से अब तक इस एक्ट्रेस ने काफी कुछ सीख लिया है और क्योंकि वह बहुत मेहनती है, इसलिए आज एक बेहतरीन डांसर भी है।
रितेश और जैकलिन के बीच चल रही इस बातचीत के दौरान अचानक सलमान खान कूद गए और उन्होंने कहा कि जैकलिन एक अच्छी डांसर है, तो कैटरीना भी बहुत मेहनती है। इस बात पर मीडिया ने भी हुटिंग करना शुरू कर दिया। वहीं अब वीडियो के वायरल होने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि जैकलिन की तारीफ देख सलमान को कैटरीना की याद आ गई।
सलमान के स्टेटमेंट के बाद तुरंत ही रितेश ने चुटकी लेते हुए कहा- सलमान ने कैटरीना को एक बेहतरीन डांसर और एक एक्टर बनते देखा है, वैसे ही उन्होंने जैकलिन को देखा है, क्योंकि उन्होंने जैकलिन की पहली फिल्म में उनके साथ काम किया है।