पांचवे बच्चे की मां बनने जा रही हैं करीना कपूर खान? तस्वीरें देख फैंस दे रहे बधाईयां

बॉलीवुड बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रही हैं। करीना अपने इस ड्रीम वेकेशन पर अपने  हस्बैंड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। बॉलीवुड के पावर स्टार कपल की वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं इनमें से एक तस्वीर ऐसी है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल उनकी इस तस्वीर (Kareena Kapoor Pregnant) में करीना का बेबी बंप (Kareena Kapoor Baby Bump) साफ नजर आ रहा है।

क्या तीसरी बार मां बनने जा रही है करीना कपूर खान

करीना कपूर ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर अपने इस वैकेशन की कई तस्वीरें साझा की है, जिन पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर करीना कपूर के फैन पेज ने भी करीना और सैफ की एक अनसीन तस्वीर शेयर की है, जिसके सामने आने के बाद ही करीना कपूर की तीसरी प्रेगनेंसी की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी है।

करीना कपूर की वायरल हो रही इस नई तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर के टैंक टॉप पहना है। साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ हाफ टाई स्टाइल हेयर में किये है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। लेकिन इस दौरान करीना के फैंस की नज़रे उनकी खूबसूरती से परे उनके टमी पर टिक गई है। करीना के टमी को फैंस बेबी बंप बता रहे हैं और साथ ही उनकी तीसरी प्रेगनेंसी के बारे में सवाल भी कर रहे हैं।

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वह तीसरी बार मां बनने वाली है। तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है, वह अपने टॉप से उसे छुपा नहीं पाई हैं। वहीं कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि करीना की यह तस्वीर पुरानी है। हालांकि करीना की तरफ से इन खबरों पर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नही आया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।