बिजनेस टायकून ललित मोदी (Lalit Modi) इन दिनों हर जगह खबरों में छाए हुए हैं। ललित मोदी का नाम देश की पहली मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ बीते कई दिनों से खबरों के गलियारों में छाया हुआ है। सुष्मिता सेन और ललित मोदी में 10 साल की उम्र का फासला है, लेकिन अगर बात सुष्मिता के लिहाज से करें तो वह अपनी फिटनेस से आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की न्यूकमर्स एक्ट्रेस को बराबर की टक्कर देती है। ऐसे में सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता उनके फैंस को जरा खटक रहा है, जहां एक और ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी कुछ कोजी तस्वीरें (Lalit Modi And Sushmita Sen Cozy Photos) शेयर करते हुए अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया है। तो वही सुष्मिता सेन की तरफ से अब तक इस मामले में कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते (Lalit Modi And Sushmita Sen Relation) के खुलासे ने उनके फैंस को चौंका दिया है। यही वजह है कि आज ललित मोदी के बिजनेस, उनकी नेटवर्थ से लेकर उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल की चर्चा हर जगह हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ललित मोदी कितने करोड़ के बिजनेस (Lalit Modi Business) के मालिक हैं। क्या है उनकी नेटवर्थ (Lalit Modi Net Worth) और कैसा लग्जरी लाइफस्टाइल (Lalit Modi Luxury Lifestyle) वह जीते हैं।
View this post on Instagram
12 हजार करोड़ के बिजनेस के मालिक हैं ललित मोदी
ललित मोदी का बिजनेस एंपायर करीबन 12000 करोड़ का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने इस बिजनेस को कई देशों में फैला रखा है। वह कई अलग-अलग तरह के बिजनेस करते हैं। उनकी कुल नेटवर्क 4000 करोड रुपए से भी ज्यादा है।
14 कमरों के आलीशान बंगलों में रहते हैं ललित मोदी
ललित मोदी ने कई साल पहले ही भारत को छोड़ दिया था। इसके बाद वह लंदन में जाकर बस गए। हालांकि उनके ठाठ-बाट और रहन-सहन में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। ललित मोदी 14 कमरों के आलीशान बंगले में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनका यह बंगला बेहद आलीशान और खूबसूरत है। इसमें दो गेस्ट रूम, चार रिसेप्शन रूम, सात बाथरूम और दो किचन है।
ललित मोदी का यह मेंशन 7000 स्क्वायर फुट में बना हुआ है। इस बंगले में ललित मोदी अपने परिवार के साथ पूरी शान से रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ललित मोदी के लीज पर होने से पहले इस घर का हर महीने का किराया 12 लाख रुपए था। ऐसे में आप इस घर की कीमत का अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं।
मोदी के पास है कई लग्जरी कार
बिजनेस टायकून ललित मोदी को कारों का बहुत शौक है। उनके पास कई लग्जरी कारे हैं, जिनकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है। बता दे ललित मोदी के पास बीएमडब्ल्यू से लेकर फरारी तक का कार कलेक्शन है। उनकी एक-एक कार की कीमत 3 से 4 करोड रुपए के बीच में है।