भारतीय कंट्रोल बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट ललित मोदी (Lalit Modi) और देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (India First Miss Universe Sushmita Sen) के लव-अफेयर्स (Sushmita Sen And Lalit Modi Love Affairs) से लेकर उनकी शादी के चर्चे इस समय हर जगह छाए हुए हैं। सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते (Sushmita Sen And Lalit Modi Relation) का खुलासा खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। इस दौरान उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ अपनी कुछ कोजी तस्वीरें (Sushmita Sen And Lalit Modi Cozy Photos) भी साझा की है। वहीं अब सुष्मिता सेन के फैंस यह जानने को बेताब है कि क्या सच में सुष्मिता सेन 56 साल के ललित मोदी को डेट कर रही हैं और क्या जल्द ही दोनों शादी (Sushmita Sen And Lalit Modi Marriage) करने वाले हैं?
ललित मोदी और मीनल की लव-स्टोरी
ललित मोदी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर मीनल से 17 अक्टूबर 1991 को शादी की थी। ललित मोदी और मीनल में 9 साल की उम्र का फासला था। दरअसल मीनल ललित मोदी की मां की सहेली थी। ऐसे में जब परिवार वालों को मीनल और ललित मोदी के रिश्ते का पता चला, तो उन्होंने न सिर्फ रिश्ते का विरोध किया बल्कि शादी को लेकर भी नाराजगी जताई। लेकिन ललित मोदी ने सभी बातों को दरकिनार करते हुए मीनल से शादी की और अपने नए सफर पर मीनल के साथ चल पड़े।
कौन है ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल
मीनल ने ललित मोदी से दूसरी शादी की थी। दरअसल मीनल की पहली शादी नाइजीरिया के एक बिजनेसमैन से हुई थी, हालांकि यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली थी और कुछ ही समय बाद दोनों अलग हो गए थे। मीनल का जब पहले पति से तलाक हुआ तब वह प्रेग्नेंट थी. ऐसे में ललित मोदी ने मीनल की बेटी करिमा को अपना नाम दिया। इसके अलावा ललित मोदी और मीनल की दो और संताने हैं। उनकी बेटी का नाम आलिया मोदी और बेटे का नाम रुचिर मोदी है।
कहां है ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल मोदी
ललित मोदी के बेटी आलिया में स्विजरलैंड से पढ़ाई की है। आईपीएल के दौरान कई बार स्टेडियम में वह परिवार के साथ नजर आ चुकी हैं। वही ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें दिसंबर 2018 में ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल का कैंसर के चलते निधन हो गया था। वहीं अब ललित मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं।
सुष्मिता रे दो और ललिल मोदी के है तीन बच्चे
बता दे सुष्मिता सेन की दो बेटियां अलीशा और रिनी है। सुष्मिता सेन एक सिंगल मॉम है। उन्होंने साल 2000 में रिनी को और साल 2010 में अलीशा को गोद लिया था। सुष्मिता सेन के लव अफेयर के चर्चे कई बार खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोर चुके हैं, लेकिन कभी भी उनके प्यार की सीढ़ी शादी के मंडप पर चढ़ती नजर नहीं आई है। ऐसे में इस बार ललित मोदी के साथ शुरू हुए उनके यह लव अफेयर के चर्चे कहां तक जाते हैं यानी वाला वक्त बताएगा।