Koffee With Karan 7: शो में बोल्ड ड्रेस पहन पहुंचीं Janhvi Kapoor, कीमत भी उड़ाए होश

करण जौहर (Karan Johar) के फेमस शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) का सातवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस सीजन के दूसरे एपिसोड में इंडस्ट्री के दो स्टार किड्स जो कि बड़े पर्दे पर भी इन दिनों काफी धमाल मचा रहे हैं, वह दोनों एक साथ नजर आएंगे। हम बात कर रहे हैं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (sara Ali Khan) की। बता दे ये जोड़ी शो के ऑनएयर होने के बाद शो के दूसरे एपिसोड में नजर आयेगी। शो में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की मस्ती वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि यह बात अलग है कि इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान जहान्वी कपूर की ड्रेस (Janhvi Kapoor Bold Dress) में खींचा है। दरअसल वीडियो में नजर आ रहा है कि जाह्नवी कपूर ने करण के शो में ना सिर्फ हद पार बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेस पहनी है, बल्कि इसकी कीमत (Janhvi Kapoor Bold Dress Cost) जानकर तो आप शौक ही हो जाएंगे।

जाह्नवी की हाई स्लीट ड्रेस ने खीचा ध्यान

करण के चैट शो कॉफी विद करन में जाह्नवी कपूर ब्रालेस और बैकलैस गाउन के साथ अपने हुस्न के जलवे दिखाती नजर आई। इस दौरान जाह्नवी की ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। जाह्नवी का आउटफिट पूरी तरीके से बैकलेस था और फ्रंट साइड में भी इसमें काफी हाई कट था, जिसकी वजह से उनकी बॉडी रिवील हो रही थी।

बात जाह्नवी कपूर के इस आउटफिट की करें तो बता दे इस दौरान जो उन्होंने जो ।आउटफिट पहना है वह ब्राउन कलर की सिमरी ड्रेस है उनके इस गाउन में साइड हाई-फाई स्लीट कट भी है। जानवी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जहां पैरों में हाई हील्स पहनी है, तो वहीं ओपन हेयर के साथ सटल मेकअप किया है।

लाखों में है जाह्नवी कपूर की ये ड्रेस

बता दे जाह्नवी कपूर की इस ड्रेस के प्राइस ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। जाह्नवी कपूर की ये ड्रेस सिर्फ बोल्ड ही नहीं, बल्कि हद से ज्यादा महंगी भी है। करण के चैट शो में एक्ट्रेस ने अलेक्जेंड्रे वाउथीर नाम की जो ड्रेस पहनी है। इसकी कीमत एक वेबसाइट पर 5375 यूरो दी गई है। बात इस रकम की इंडियन करेंसी की करें तो बता दें यह ₹4,69,000 की ड्रेस है।

 

करण के शो में सारा ने फिर खोली अपनी पोल

करण के शो में पहुंची बॉलीवुड की यह दोनों स्टार किड्स काफी मस्ती करती नजर आई हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर शो के वायरल हो रहे प्रोमो वीडियो से यह साफ नजर आ रहा है कि सारा और जाह्नवी में काफी अच्छी दोस्ती है। वहीं इस बार करण के शो में सारा अली खान ने अपनी डेट का नाम बदल दिया है। दरअसल सारा का कहना है कि अब वह विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती है।

Kavita Tiwari