फिल्मों को अक्सर समाज का आईना कहा जाता है। ऐसे में सेंसर बोर्ड भी किसी भी फिल्म को रिलीज की परमिशन देने से पहले उसे एनालाइज करता है, जिसके साथ ही यह तय किया जाता है कि आखिर यह फिल्म किस वर्ग और उम्र के लोगों के देखने लायक है। हर देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के तरह ही हर देश का अपना एक सेंसर बोर्ड भी होता है, जो उनकी फिल्मों को एनालाइज करता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें शर्म और हया की हर हद को पार करते हुए कुछ ऐसे बोल्ड रेप सीन फिल्माये (Most Controversial Film) गए, कि सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने इसे बैन ही कर दिया था।
ये है दुनिया की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म
जहां एक और मेकर्स यह कोशिश करते हैं कि वह मर्डर सीन, रेप सीन को कुछ इस तरह दिखाएं कि वह बिल्कुल असली लगे, तो वही सेंसर बोर्ड इस बात को तय करता है कि वह उस लाइन को क्रॉस ना कर जाए कि वह दृश्य दर्शक के लिए भयावह हो जाए या फिर उनको मानसिक स्तर पर प्रभावित करें। हालांकि जिस फिल्म की बात हम कर रहे हैं उसमें दुनिया के सबसे भयावह रेप सीन को फिल्माया गया था। यही वजह थी कि इसकी चर्चा काफी लंबे समय तक हुई थी।
इर्रिवर्सिबल फिल्म को क्यों किया गया था बैन
इस फिल्म का नाम इर्रिवर्सिबल (Irreversible) है। इस फिल्म में रेप सीन को इतनी दरिंदगी और हैवानियत के साथ दिखाया गया था कि सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया था। हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। जानकारी के मुताबिक इसमें 11 मिनट का एक रेप सीन दिखाया गया था, जिसे अगर कोई देखें तो वह उसे मानसिक स्तर पर यह सीन प्रभावित भी कर सकता है।
क्या थी इर्रिवर्सिबल फिल्म की कहानी
इर्रिवर्सिबल फिल्म में दिखाया गया था कि एक लड़की शहर के एक सुनसान सब-वे से होकर गुजरती है, जिस दौरान उसके साथ यह पूरी घटना घटित होती है। इस फिल्म में इस रेप पीड़िता महिला की भूमिका मोनिका बेलूची ने निभाई थी। हालांकि फिल्म को जब बैन कर दिया गया तो मेकर्स ने इस फिल्म के कई सीन को हटा दिया। हालांकि आज भी इर्रिवर्सिबल फिल्म के ये सीन यूट्यूब पर मौजूद है।