वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, शिखर धवन होंगे कप्तान, इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो कर दिया है। खास बात ये हैंं कि इस एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला (Team India ODI Match In West Indies) की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी। वहीं, विराट कोहली, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस वनडे सीरीज (India VS WI ODI Series) से आराम दिया गया है।

File Image

मैदान में उतरेंगे टीम के ये खिलाड़ी

गौरतलब है कि भारतीय टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस टूर के दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी। मालूम हो कि शिखर धवन के अलावा टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिला है। रिपोर्ट के मुताबित रवींद्र जडेजा इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। भारतीय टीम इस प्रकार है- शिखर धवन (कैप्टन), रविन्द्र जडेजा (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, सुर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, आवेश खान, शार्दूल ठाकुर, मोहम्द सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

बता दें कि 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज सीरीज के दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। गुरुवार को जारी शेड्यूल के मुताबिक, इंडियन क्रिकेट टीम 22 जुलाई से 7 अगस्त तक अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी‌। शेड्यूल के अनुसार 22 से 27 जुलाई तक तीन वनडे मैच खेलें जायेंगे फिर पांच टी-20 मुकाबले भी होंगे।

इंग्लैड के साथ भी मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

उधर, 7 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाना है। लिमिटेड ओवर टीम कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर साउथैम्पटन पहुंच गई है। 7 जुलाई यानी गुरुवार को पहले टी-20 मैच के साथ इंग्लैंड दौरे के लिमिटेड ओवर श्रृंखला की शुरुआत होगी। खबर है कि पहले टी-20 मुकाबले में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे, क्योंकि इस मुकाबले में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उपस्थित नहीं रहेंगे। वहीं पहले टी-20 मुकाबले में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।